ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: आज श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स होंगे आमने-सामने

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 8:16 AM IST

Sri Lanka Legends VS England Legends
श्रीलंका लीजेंड्स VS इंग्लैंड लीजेंड्स

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में आज श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा. 21 मार्च की शाम 7 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा.

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आज 10वां मैच खेला जाएगा. आज का श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. आज छात्रों और पुरस्कार विजेताओं को मैच के लिए फ्री पास दिए जाएंगे.

शनिवार को सीरीज का 9वां मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला गया था. इस मैच में सचिन और युवी की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रनों से हराया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए. वहीं दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से यूसुफ पठान ने 3 विकेट, युवराज सिंह ने 2 विकेट, प्रज्ञान ओझा और विनय कुमार ने 1-1 विकेट लिए.

आठवें मैच में वेस्टइंडीज से हरा बांग्लादेश

सीरीज का 8वां मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया था. इंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बांग्लादेश लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए. बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से एम हुसैन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं नजीमुद्दीन ने 33 रन (24 गेंद) और ए अहमद ने 31 रन (26 गेंद) बनाए. इंडीज की ओर से एडवर्ड ने 46 जैकब ने 34 और लारा ने 31 रन की शानदार पारी खेली.

इंडिया लीजेंड ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड को 56 रनों से हराया

छठवें मैच में श्रीलंका से हारा था बांगलादेश

सीरीज का छठवां मैच बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया. श्रीलंका लीजेंड ने बांग्लादेश लीजेंड को 42 रन से हरा दिया. सीरीज में तीनों मैचों में बांग्लादेश लीजेंड को हार का सामना करना पड़ा है.

पांचवें मैच में इंगलैंड ने भारत को दी मात

इंग्लैंड लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर उसने इंडिया लीजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रनों पर रोक दिया. पहली पारी में इंग्लैंड लीजेंड्स के केविन पीटरसन ने 37 बॉल में 75 रन बनाए. इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इंडिया को चार मैचों में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. टीम 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. इंग्लैंड की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और अब वह 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 9 विकेट से हराया

सीरीज का चौथा मैच साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया. मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को शिकस्त दी. श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था. साउथ अफ्रीका की टीम 18.5 बॉल में मात्र 89 रन पर ऑल आउट हो गई थी. श्रीलंका लीजेंड्स ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: श्रीलंका लीजेंड ने साउथ अफ्रीका लीजेंड को 9 विकेट से हराया

तीसरे मैच में श्रीलंका ने हासिल की जीत

सीरीज का तीसरा मैच 7 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को सात विकेट से मात दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया.

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच का शेड्यूल

  • 15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 16 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 17 मार्च: पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से ओर से पीटरसन ने 17 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि डेरेन मैडी 32 और गेविन हेमिल्टन पांच रन बनाकर नाबाद रहे.
  • 9 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल - शाम 7 बजे से
  • 21 मार्च: फाइनल- शाम 7 बजे से
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.