ETV Bharat / state

रायपुर में लाखों की चोरी का खुलासा, पुलिस की हिरासत में नाबालिग आरोपी, सांप पकड़ने के दौरान की थी रैकी

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 11:04 AM IST

Theft of lakhs revealed in Raipur रायपुर के जल विहार कॉलोनी के एक घर से 25 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस के सफलता मिली है. बुधवार को पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा नाबालिग आरोपी फरार है. आरोपियों ने सांप पकड़ने के दौरान घर की रेकी की और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Theft of lakhs revealed in Raipur
रायपुर में लाखों की चोरी का खुलासा

पुलिस की हिरासत में चोरी का आरोपी

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जल विहार कॉलोनी में 2 नाबालिग आरोपियों ने चोरी की वारदात अंजाम दिया था. जिसमें से एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए नाबालिग आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 25 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं. नाबालिग पहले भी चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह में रह चुका है. वहीं एक अन्य नाबालिग आरोपी फरार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला: चोरी के मामले में घटना का मास्टरमाइंड नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित असीम शर्मा ने तेलीबांधा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था. जल विहार कॉलोनी में 27 जून की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में चोरी किया गया था. चोरो ने घर के पिछले दरवाजे से घुसकर लाखों रुपए की कीमत जेवरात चोरी कर ले गये थे. इस रिपोर्ट के बाद क्राइम ब्रांच की टीम और तेलीबांधा पुलिस थाना की संयुक्त टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

"चोरी की शिकायत मिलने के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीम और तेलीबांधा पुलिस थाना की संयुक्त टीम बनाई गई. लगातार मामले के सभी पहलुओं की पड़ताल के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया. वहीं दूसरे नाबालिग आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है." - अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी, रायपुर शहर

पुलिस, क्राइम ब्रांच और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई: तेलीबांधा पुलिस थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तेलीबांधा की पुलिस टीम ने जांच शुरु की. पुलिस ने क्राइम ब्रांच और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम भी मदद ली. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ किया गया. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को बारीकी से खंगाला गया. इस बीच मुखबिर से सूचना के आधार पर नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया.

पत्नी को हनीमून पर ले जाने के लिए पति ने चुराए रुपये और बुलेट, फिर उसी बाइक से ले गया कुल्लू मनाली
Theft In balod: बालोद में कांग्रेस नेता राजेश बाफना के ज्वेलरी शॉप में चोरी, करोड़ों के जेवरात गायब
Theft In Dhamtari : बेटे बहू को हज पर विदा करने नागपुर गया परिवार, सूने घर से 20 लाख का माल पार

सांप पकड़ने के बहाने किया घर की रेकी: नाबालिग आरोपी ने चोरी की घटना करना स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने खुलासा किया है कि चोरी से कुछ हफ्ते पहले उस घर में सांप घुस गया था. सांप पकड़ने में उन लोंगों ने घरवालों की मदद की थी. इस दौरान मौका पाकर आरोपियों ने घर की रेकी कर ली थी. जिसके बाद 27 जून को उन्होंने चोरी की वारदात को अंंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.