ETV Bharat / state

रायपुर जिला अस्पताल को पोस्टमॉर्टम सुविधा का इंतजार, संसाधनों की है कमी

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 10:47 AM IST

रायपुर के जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम शुरू कराने के लिए लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, यहां पोस्टमॉर्टम टेबल आने का इंतजार है. इसके अलावा अस्पताल में अभी स्वीपर की भी नियुक्ति की जानी बाकी है.

Raipur District Hospital
रायपुर जिला अस्पताल

रायपुर: राजधानी के जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की सुविधा नहीं होने की वजह से रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में मृतकों के परिजनों को शव के पोस्टमॉर्टम के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में परिजनों के सामने कई मुश्किलें आती हैं. जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था इसलिए नहीं है, क्योंकि यहां अब तक इसके लिए टेबल की खरीदी और स्वीपर की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

रायपुर जिला अस्पताल

जिला अस्पताल संचालक पीके गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम चालू करने के लिए जो तैयारियां की जानी हैं, वह लगभग पूरी चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अब केवल पोस्टमॉर्टम टेबल खरीदा जाना बाकी है. वह अब तक इसलिए नहीं खरीदा गया, क्योंकि उसकी कीमत उनके परचेजिंग पॉवर से ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए डायरेक्टर को पत्र भेजा गया है, जैसे ही इसके लिए परमिशन आती है, तो बजट उन्हें मिल जाएगा और पोस्टमॉर्टम शुरू किया जा सकेगा. पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों का प्रशिक्षण भी हो चुका है.

कोरोना ने ली बलौदाबाजार कोविड अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र की जान, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

जिला अस्पताल संचालक पीके गुप्ता ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिए अलग से एक सेंटर की जरूरत होती है. शव को रखने के लिए डीप फ्रीजर की भी जरूरत होती है. ऑर्गन प्रिजर्व करने के लिए डीप फ्रीजर चाहिए. इसके लिए अलग से औजार होते हैं. साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए ट्रेंड स्वीपर होना भी आवश्यक है. अस्पताल संचालक ने कहा कि पोस्टमॉर्टम शुरू कराने के लिए लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, सिर्फ टेबल का वह इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 20, 2021, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.