ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में कोरोना की रफ्तार थमी, आज मिले सिर्फ 31 मरीज

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 11:05 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है. मंगलवार को सिर्फ 31 नए मरीजों की पहचान हुई है.

corona
कोरोना

रायपुर: प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रही है. मंगलवार को प्रदेश में 30 हज़ार 305 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें सिर्फ 31 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज पॉजिटिविटी दर भी 0.10% रही. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. जिलेवार कोरोना केसों की बात की जाए तो रायपुर में आज 3, दुर्ग में 4 और बिलासपुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

प्रदेश के इन 14 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई मरीज

जिलों के नाम

बालोद

बेमेतरा

कबीरधाम

गरियाबंद

गौरेला पेंड्रा मरवाही

कोरिया

सूरजपुर

बलरामपुर

बस्तर

कोंडागांव

सुकमा

कांकेर

नारायणपुर

बीजापुर

छत्तीसगढ़ में आज कुल 31 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 6 महासमुंद जिले से मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में दूसरी लहर के बाद लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. जो प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है. लेकिन कोरोना के जानकारों का मानना है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. इसको लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. ऐसे में सरकार को भी अभी से तीसरी लहर की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.