ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षकों ने ट्विटर पर छेड़ी मुहिम, सीएम से मुलाकात की कर रहे मांग

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 7:04 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

डेढ़ साल से लंबित शिक्षक भर्ती बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने सीएम भूपेश बघेल से मिलने की मांग की है. इसे लेकर शिक्षकों ने ट्विटर पर मुहिम छेड़ दी है. मंगलवार को सुबह से ही ट्विटर पर '#भूपेशजी_से_मुलाकात_दरकार' हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगभग डेढ़ साल पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 14 हजार 580 शिक्षकों का चयन किया गया था, लेकिन अभी भी उनकी भर्ती प्रकिया नहीं हुई है. इसको लेकर प्रदेश में लगातार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर शिक्षकों ने सीएम भूपेश बघेल से मिलने की इच्छा को लेकर मंगलवार को ट्विटर पर मुहिम छेड़ दी है.

  • मैं #शिक्षक_भर्ती प्रतिभागियों के साथ था हु और रहूंगा@drramansingh जी के 15 सालों के कुशासन में बाहर प्रदेश के लोगों को नौकरी दी जा रही थी पर श्री @bhupeshbaghel जी ने आप लोगों के लिए बंद दरवाज़े खोले,और मुझे भरोसा है की जल्द ही भर्ती प्रक्रिया सम्पूर्ण होगी #भूपेश_पर_भरोसा_है pic.twitter.com/YBLuAWNmpY

    — Sanjeev Shukla संजीव शुक्ला INC🇮🇳 (@SanjeevShuklaCG) June 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार को सुबह से ही ट्विटर पर '#भूपेशजी_से_मुलाकात_दरकार' हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. शिक्षक लगातार अलग-अलग मंचों से यह मांग कर रहे हैं, कि उनकी भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाए. बता दें कि शिक्षक भर्ती को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन भी कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी वे लगातार इसको लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से शिक्षक अपना संदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचना चाहते हैं और उनसे मुलाकात कर के अपनी परेशानी बताना चाहते हैं.

परीक्षा में लाखों युवा हुए थे शामिल

बता दें कि डेढ़ साल पहले शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में लाखों युवा शामिल हुए थे, जिनमें से योग्य उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया गया. अब इन सभी अभ्यर्थियों के चयन के बाद किसी कारण से प्रदेश सरकार ने नियुक्तियां नहीं की है. जिसके कारण बेरोजगार युवाओं में आक्रोश पनप रहा है.

पढ़ें: गरियांबद: शिक्षकों ने की प्रमोशन की मांग, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी

आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

परीक्षा हो जाने के बावजूद छत्तीसगढ़ के 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता भी आमरण अनशन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि 14 हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति और सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती जल्द से जल्द की जाए. इस मुद्दे को लेकर रायपुर के राजकुमार कॉलेज के पास मौजूद पार्टी कार्यालय में पिछले 24 दिनों से आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपना हड़ताल जारी रखेंगे.

Last Updated :Jul 28, 2020, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.