ETV Bharat / state

करोड़ों रूपये की ठगी का आरोपी तरलोचन सिंह गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 11:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लुभावनी स्कीम का झांसा देकर करोड़ों रूपये ठगी करके फरार चल रहे चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

Chit fund accused arrested
चिटफंड का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लुभावने स्कीम का झांसा देकर करोड़ो रूपये ठगी कर फरार चल रहे चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के रहने वाले तरलोचन सिंह पर आरोप है कि उसने पी.ए.सी.एल. लिमिटेड नामक कंपनी पर निवेशकों को लुभावने स्कीम देकर करोड़ों रूपये जमा करवा लिए. उसके बाद कंपनी को बंद कर पूरे पैसे लेकर फरार हो गया. कुछ दिनों पहले मौदहापारा पुलिस ने एक अन्य आरोपी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया था. उसके बाद पुलिस को इसका इनपुट मिला.

बस्तर, महासमुंद समेत कई जिलों मामले दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिटफंड कंपनी के खिलाफ रायपुर सहित महासमुंद, बस्तर, कोरिया और बेमेतरा में भी ठगी के मामले दर्ज हैं. आरोपी तरलोचन सिंह कंपनी का डायरेक्टर था, जो कि अन्य मैनेजिंग डायरेक्टरों के साथ मिलकर करोड़ों रूपये की ठगी कर फरार हो गए थे. आरोपियों के खिलाफ सबसे पहले प्रार्थी नंदाराम ने गोबरा नवापारा में 2016 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद कई जिलों में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए हैं.

चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर गिरफ्तार, 21 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप

17 हजार से अधिक लोगों को लगाया चूना

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर तरलोचन समेत अन्य मैनेजिंग डायरेक्टरों ने छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपना ब्रांच खोल रखा था. पुलिस का दावा है कि छत्तीसगढ़ में ही 17 हजार से अधिक पीड़ितों ने अपना करोड़ों रुपये निवेश किया था. जिसके बाद आरोपी ने कंपनी को बंद कर सारा पैसा लेकर रफू चक्कर हो गए थे.

कंपनी की 600 एकड़ जमीन की होगी कुर्की

जानकारी के मुताबिक कंपनी के नाम पर 600 एकड़ जमीन है. चिटफंड कम्पनी में निवेश किए गए निवेशकों के पैसे को लौटाने के लिए कंपनी के नाम पर जितनी भी जमीन है उसकी कुर्की की जाएगी. पुलिस के मुताबिक कंपनी के नाम पर रायपुर, बस्तर, महासमुंद, रायगढ़ समेत राजनांदगांव में 600 एकड़ भूमि को चिन्हांकित किया गया है. जिसे कुर्क करने की प्रक्रिया जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.