ETV Bharat / state

पांच करोड़ विष्णु सहस्त्रनाम पाठ का लक्ष्य, रायपुर में विश्व कीर्तिमान की तैयारी

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 8:02 PM IST

रायपुर के गुढ़ियारी में विष्णु सहस्त्रनाम पाठ Vishnu Sahastranam lessons का विश्व कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है. श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में 5 करोड़ विष्णु सहस्त्रनाम पाठ का लक्ष्य रखा गया Target of five crore Vishnu Sahastranam lessons है. अब तक आयोजकों ने साढ़े तीन करोड़ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ संपन्न कर लिया है. Preparation of world record in Raipur

Vishnu Sahastranam path
विष्णु सहस्त्रनाम पाठ

रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी के तिलक नगर स्थित श्री बालाजी मंदिर में पिछले कुछ दिनों से भक्ति भाव देखने को मिल रहा है. प्रत्येक मनुष्य और विश्व कल्याण की कामना को लेकर बालाजी मंदिर में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जा रहा है. इस विष्णु सहस्त्रनाम पाठ के आयोजन में महिला और पुरुषों के साथ तिरुपति से आए आचार्य पाठ कर रहे हैं. इस 5 दिवसीय विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का समापन 21 दिसंबर बुधवार को Target of five crore Vishnu Sahastranam lessons होगा. बीते 3 दिनों के दौरान अब तक साढ़े तीन करोड़ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जा चुका है. विष्णु सहस्त्रनाम के 5 करोड़ पाठ का लक्ष्य रखा गया है.



55 चक्रों में पाठ का आयोजन :आंध्र एसोसिएशन एवं बालाजी कल्याण मंदिर समिति Andhra Association and Balaji Kalyan Temple Committee के कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू ने बताया कि "अब तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने 55 चक्र में पाठ किया है. 3 दिनों में अब तक 165 चक्र के दौरान साढ़े तीन करोड़ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जा चुका है. प्रत्येक चक्र में 300 से अधिक श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. 5 करोड़ विष्णु सहस्रनाम पाठ करने का लक्ष्य रखा गया है. यह 21 दिसंबर बुधवार तक पूरा किया जाएगा. इस विष्णु सहस्त्रनाम पाठ के आयोजन में भक्त और श्रद्धालु उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. आंध्रा एसोसिएशन के आयोजन समिति के सदस्य इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं. मानव जाति के उत्थान विश्व कल्याण और पर्यावरण शुद्धि का संकल्प लिया गया है."

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर


कौन कौन कर रहा है आयोजन में योगदान :आयोजन समिति से जुड़े टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि "आंध्र एसोसिएशन की महिला शाखा से जुड़ी 1000 से ज्यादा महिलाओं का योगदान और उत्साह देखते ही बनता है. पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ समय बद्ध तरीके से इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. एक बार विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने पर 1 हजार नामों का वर्णन होता है. इस प्रकार 50 हजार भक्तों द्वारा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने पर 5 करोड़ की संख्या होगी. यह आयोजन लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड Limca Book of World Records में भी दर्ज हो सकता है. इसके लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के सदस्यों का यहां आकर पूरे आयोजन का आंकलन करने के साथ ही वीडियोग्राफी करने की भी तैयारी है. यदि रायपुर की जनसंख्या से तुलना करें तो 5 करोड़ मंत्रों के हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण में औसतन 27 मंत्र पढ़े जा रहे हैं. विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ के आयोजन में भक्त निशुल्क भाग ले सकते हैं. बाहर से आए भक्तों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की गई है."Raipur latest news

Last Updated : Dec 20, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.