ETV Bharat / state

लोग नक्सलवाद से ऊब गए हैं, दो साल में हमने माहौल बदला: सीएम बघेल

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 5:06 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्धा में नक्सलवाद पर बयान देते हुए पूर्व की रमन सरकार पर तंज कसा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सीएम ने नक्सलवाद पर खुलकर बात रखी हो. इससे पहले भी वे बयान देते रहे हैं, जो सुर्खियां बने.

statement of cm bhupesh baghel on naxalism in chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्धा के गांधी सेवाग्राम आश्रम में नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, 'अहिंसा का कोई विकल्प नहीं है. जो रास्ता गांधीजी ने दिखाया था, आज भी वही रास्ता हमारे लिए है. अब लोग हिंसा से उब गए हैं. नक्सलवाद से उब गए हैं.'

नक्सलवाद पर सीएम भूपेश का बयान

'विश्वास जीतने के साथ हो रहा विकास का काम'

सीएम बघेल ने कहा कि वहां के आदिवासियों का विश्वास पिछली सरकार खो चुकी थी. हम लोगों ने उनका विश्वास हासिल किया है. उन्हें जमीन देने का काम किया है. तेंदूपत्ता खरीदने का काम किया है. वनोपज की खरीदी की व्यवस्था की गई है. खरीदी के बाद प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिल सके, क्षेत्र का विकास हो सके. सीएम ने कहा कि लोगों का विश्वास जीतने के साथ विकास भी किया जा रहा है. इससे 2 साल में काफी माहौल बदला है.

पढ़ें: कभी बोली तो कभी गोली, नक्सल मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की सरकार का स्टैंड

कुल 85 पदाधिकारी पहुंचे वर्धा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, पीसीसी कार्यकारिणी के 41 पदाधिकारी, 36 जिला-शहर अध्यक्ष और सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्षों समेत कांग्रेस के कुल 85 पदाधिकारी महाराष्ट्र के वर्धा दौरे पर हैं. जो गांधी आश्रम सेवाग्राम में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे हैं.

इससे पहले भी नक्सलियों पर दिए मुख्यमंत्री के बयान सुर्खियां बटोर चुके हैं. हाल के कुछ बयानों पर नजर डालते हैं-

1 जनवरी 2021- जवानों के बीच पहुंचे सीएम ने कहा था कि हम नक्सलगढ़ में जवान लोगों का विश्वास जीत रहे हैं. जिस दिन पूरा विश्वास जीत लेंगे. उस दिन लड़ाई खत्म हो जाएगी. सीएम ने कहा कि नक्सल इलाके में रहने वाले आदिवासी हो या गैर आदिवासी हो, व्यापारी, पत्रकार, वकील रह रहे हैं. जिस दिन सबका विश्वास हासिल कर लेंगे. उस दिन नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा. सीएम ने कहा कि जितने हमारे फोर्स हैं, उसके 10 प्रतिशत से भी कम नक्सली हैं. उनसे लड़ लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन विश्वास जीतना बहुत कठिन है. हम लोगों ने 2 साल में बहुत विश्वास जीता है. नक्सलवाद को खत्म करेंगे. सीएम ने मीडिया की गैरमौजूदगी में पुलिसवालों से चर्चा भी की.

10 जनवरी 2021- नारायणपुर में मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद पर कहा कि, प्रभावित क्षेत्रों में विकास के बाद नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. हालांकि इसके लिए यहां के लोगों को विश्वास में लेकर उनके बातचीत कर क्षेत्र का विकास करना होगा. बघेल ने कहा था कि उनकी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है.

नवंबर 2020- सीएम बघेल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करने का सुझाव केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर दिया था, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार लोग विवश होकर नक्सली समूहों में शामिल न हो.

Last Updated : Jan 14, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.