ETV Bharat / state

भारत के टॉप 10 शहरों में शुमार होगा रायपुर: महापौर ऐजाज ढेबर

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 3:58 PM IST

साल 2020 कुछ ही दिनों में जाने वाला है. ऐसे में नए साल के साथ शहर के विकास की नई उम्मीदों को लेकर ETV भारत ने रायपुर महापौर ऐजाज ढेबर से बातचीत की.

Special conversation with Mayor Aijaz Dhebar
महापौर ऐजाज ढेबर से खास बातचीत

रायपुर: कुछ दिनों में साल 2020 पूरा होने वाला है. यह साल कई मुश्किलों भरा रहा. इस दौरान कोविड-19 के चलते सभी क्षेत्र प्रभावित रहे, लेकिन इस कोरोना काल में स्वास्थ्य अमला, पुलिसकर्मी और रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों ने मुस्तैदी के साथ काम किया. साल 2021 में शहर के विकास को लेकर क्या उम्मीदें हैं इन सबको लेकर ETV भारत ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत की.

साल 2021 में क्या रहेगा नगर निगम का एजेंडा

महापौर ने कहा कि साल 2020 बहुत ही मुश्किलों भरा रहा, लेकिन इस दौरान बहुत से लोग जो नगर निगम और पुलिसकर्मियों को बातें सुनाते थे. इस समय सभी लोगों ने काम कर उस इमेज को सुधारा है. खासतौर पर इस दौरान बुरे वक्त पर सभी मौके पर उपस्थित रहे और साफ-सफाई से लेकर बाकी चीजें सुचारू रूप से चलती रही.

सामाजिक संगठनों को किया धन्यवाद

महापौर ने कहा कि महामारी के दौरान जो सामाजिक संगठन, एनजीओ और जिन्होंने भी इस दौरान जमीनी स्तर पर आकर काम किया, चाहे वह भोजन हो या राशन वितरण हो, ऐसे लोगों का काम काबिले तारीफ था. इस दौरान लोगों ने सच्ची सेवा की. यहां तक की सड़कों पर घूमने वाले जानवरों का भी लोगों ने ख्याल रखा. 'इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.' मेयर ने कहा कि रायपुर शहर ने कोरोना काल के दौरान एक मिसाल पेश की है.

साल 2021 में क्या रहेगा नगर निगम का एजेंडा

लॉकडाउन के दौरान भी किए गए काम

महापौर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी रायपुर में विकास कार्य बंद नहीं हुए. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शहर के सौंदर्यीकरण का काम लगातार किया गया. शहर के सबसे पुराने ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कर जनता को सौगात दी गई.

पढ़ें: रायपुर नगर निगम ने 10 दिनों में बड़े बकायदारों से की करोड़ों की वसूली, सहायक राजस्व अधिकारी निलंबित

यातायात समस्या को दूर करने किया जा रहा काम

शहर के विकास को लेकर मेयर ऐजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर शहर अब शहर नहीं, राजधानी हो गया है. यहां पर सबसे ज्यादा यातायात और ट्रैफिक की समस्या होती है. जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. शहर के चौक चौराहों को सुव्यवस्थित करने का काम जारी है. वहीं शहर की यातायात की समस्या दूर हो उसको लेकर भी काम किया जा रहा है.

नए साल में महिलाओं को सौगात

महापौर ने बताया कि लंबे समय से बाजारों में महिलाओं के लिए अच्छे शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. वहीं अब महिलाओं को पिंक टॉयलेट की सौगात मिलने वाली है. जनवरी महीने के पहले हफ्ते तक शहर के तीन सबसे व्यस्ततम इलाकों में पिंक टॉयलेट महिलाओं को समर्पित होगा.

विपक्ष के सवालों पर बोले मेयर

मेयर ने कहा कि अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भी रायपुर नगर निगम के अंदर ही आता है अलग नहीं है. रायपुर शहर के विकास के लिए स्मार्ट सिटी और नगर निगम मिलकर काम कर रहे हैं. विपक्ष का तो काम है आरोप लगाना. हमने रायपुर के सबसे एतिहासिक बूढ़ातालाब का कायाकल्प 6 महीने में किया, लेकिन भाजपा सरकार के दौरान तालाब में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, तालाब में कई प्रयोग हुए है, लेकिन वहां सिर्फ पैसा खर्च किया गया. हमने अपने वादे के मुताबिक हमारे एतिहासिक बूढ़ातालाब को तैयार किया. जिसकी वजह से शहर की जनता को आज घूमने के लिए, शाम के वक्त बैठने के लिए एक अच्छा केंद्र मिला है. आने वाले दिनों में इसे पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा.

शहर के विकास को लेकर मेयर का विजन

महापौर ने कहा कि वे रायपुर शहर को राजधानी की दृष्टि से देखते हैं, न कि शहर की. उन्होंने कहा कि उनका विजन है कि रायपुर शहर का विकास इस तरह से किया जाए कि पूरे भारत के टॉप 10 शहरों में रायपुर शुमार हो. इसके लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में एक अच्छा रोडमैप तैयार कर काम किया जाएगा, ताकि रायपुर पूरे देश में स्थान बनाए और लोग इसे देखने आएं.

Last Updated :Dec 27, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.