ETV Bharat / state

Somwar Upay सोमवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:13 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 6:45 AM IST

how to please lord shiva सभी जानते हैं कि भगवान शिव को खुश करना बहुत ही आसान काम है. कहा जाता है कि सिर्फ जल चढ़ाने मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की मुराद पूरी कर देते हैं. लेकिन आज हम आपको महादेव को खुश करने के कुछ खास उपाय बता रहे हैं जिससे घर में कभी दरिद्रता नहीं रहेगी.somwar ke upay

somwar upay
सोमवार उपाय

रायपुर: हर मनोकामना पूर्ति और धन प्राप्ति के लिए सोमवार को शिव की पूजा जरूर करें. इसके लिए शिव मंदिर में जाकर शिव का दूध और शहद से अभिषेक करना चाहिए. चंदन से शृंगार करें. यदि लाल चंदन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये और भी अच्छा है. लगातार 5 सोमवार इस उपाय को करने से घर में कभी धन की कमी नहीं आती. सारे काम निर्विघ्न होने लगते हैं. इन उपायों से लाभ होने पर दान जरूर करें. हर सोमवार को यशाशक्ति गरीबों को जरूर दान करें.

Valentine Day से एक दिन पहले ही इन राशियों की बन जाएगी बात, डेट पर जाने का बन सकता है प्लान

सोमवार के दिन ये काम ना करें: सोमवार के दिन भगवान भोले की पूजा के साथ ही कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से बचना चाहिए. यदि आपने भूलकर भी इस काम को कर दिया तो इससे आपको धन हानि हो सकती है. सोमवार को कभी भी किसी को रुपये ना दें. इस दिन शक्कर ना खाएं. किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध दही घी दान करने से बचें. पूर्व दिशा की तरफ यात्रा ना करें. काली और गहरे रंग की चीजें खाने से बचें. नीले रंग के कपड़े ना पहने.

Kumbha Shankranti 2023 : शत्रु-राशि में पिता-पुत्र की युति,सूर्य राशि परिवर्तन से मुश्किलभरा समय हो सकता है इन 5 राशियों का

सोमवार को इस मंत्र का जरूर जाप करें: सोमवार के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें. इससे भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है. सफेद रंग के वस्त्र पहने. सफेद तिलक लगाएं. भगवान शिव को गुलाब का फूल काफी पसंद है. तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर गुलाब का फूल जरूर चढ़ाएं.

Mahashivaratri 2023 rare coincidence: महाशिवरात्रि 2023 में बन रहा है दुर्लभ संयोग, आइए जानते हैं पूजा विधि

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर शिव करेंगे मनोकामना पूरी,बस कर लिजिए ये काम

Last Updated :Feb 27, 2023, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.