ETV Bharat / state

PUBLIC OPINION : किसी को भूपेश पर ही भरोसा तो कोई चाह रहा बदल जाएं मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 11:13 PM IST

छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बयार चलने लगी है. इसको लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कोई भूपेश बघेल को ही दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं तो कोई बदलाव की बात कह रहा है.

People gave opinion about CM
सीएम को लेकर लोगों ने दी राय

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन (Leadership Change in Chhattisgarh) की अटकलें तेज हैं. अंतर इतना है कि पहले यह अंदरखाने चलती थीं और अब खुलकर सामने दिख रही हैं. पंजाब में परिवर्तन की बयार के बाद राजस्थान और अब छत्तीसगढ़ में भी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आम जन कयास लगा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम (CM of Two And a Half Years in Chhattisgarh) की कुर्सी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के लोगों से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राय जाना.

सत्ता परिवर्तन पर लोगों की राय
सिंहदेव को मिलना चाहिए एक मौका

मुख्यमंत्री के ढाई साल का जो फॉर्मूला था, उसमें सीएम बघेल का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया. टीएस सिंहदेव बहुत अनुभवी हैं, एजुकेटेड हैं और शीर्ष नेताओं में आते हैं. अब उनको एक मौका बतौर मुख्यमंत्री देना चाहिए.
गुरु तिवारी

आम जनता की हालत में कोई बदलाव नहीं, इसलिए परिवर्तन जरूरी

शराबबंदी को लेकर भूपेश बघेल ने वादा किया था, वह वादा पूरा नहीं किया. बेरोजगार आज भी बेरोजगार ही हैं. आम जनता में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसलिए सीएम का बदलाव होना चाहिए. बतौर सीएम भूपेश बघेल के काम को जनता देख चुकी है, उन्होंने क्या काम किया है क्या नहीं.
जगमोहन भारतीय


सीएम भूपेश के नेतृत्व में ही होगा विकास

छत्तीसगढ़ को राज्य बने 21 साल हो गए. पिछले ढाई साल में किसानों की आवाज, छत्तीसगढ़ अस्मिता की आवाज, छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पहचान बनाई है. हम छत्तीसगढ़वासियों को यह विश्वास है कि उनके मुख्यमंत्री बने रहने से ही छत्तीसगढ़ का विकास होगा.
डॉक्टर सत्यजीत साहू



भूपेश ने सिर्फ गांव का विकास किया

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिर्फ गांव के विकास पर ध्यान दिया है, लेकिन शहर का जो विकास होना चाहिए वह नहीं दिख रहा है. सीएम भूपेश बघेल सिर्फ गांव के लोगों के लिए ही सोच रहे हैं. एक बार टीएस सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री बनना चाहिए, ताकि उन्हें भी सूबे का विकास करने का मौका मिल सके.
नागेश पटेल


बगावत रोकना है तो वादा निभाए आलाकमान

अगर कांग्रेस में बगावत को रोकना है, पार्टी को दो टुकड़े होने से बचाना है तो जो ढाई-ढाई साल का वादा हुआ था उसे निभाते हुए टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिये. अगर शीर्ष नेताओं को अपना यह वादा याद है तो तो सीएम का बदलाव होना ही चाहिए.
मनोजकांत शर्मा


किसकी होगी सीएम की कुर्सी, वक्त ही बताएगा

बहरहाल छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. ज्यादातर लोगों ने मुख्यमंत्री के बदलाव की बात कही. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ही नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विकास की लोगों ने बात की. छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन का सस्पेंस अब भी बरकरार है. क्या छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का बदलाव होगा या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही अपना कार्यकाल पूरा करेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated :Oct 4, 2021, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.