ETV Bharat / state

Shani Ast 2023: शनिदेव हो रहे अस्त, इन राशि के जातकों को रखना होगा ये खास ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 9:01 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 6:39 PM IST

saturn cumbust january 2023 इस साल जनवरी माह में सूर्य, शनि, मंगल, सहित कई बड़े ग्रहों का गोचर हुआ है. अब इसी क्रम में एक और आखिरी गोचर 31 जनवरी को होने जा रहा है. न्याय के देवता शनि 30 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं. शनि का अस्त होना कई तरह से विभिन्न राशियों के जातकों को प्रभावित करेगा.

Shani grah Ast 2023
शनि 31 जनवरी को होंगे अस्त

रायपुर/हैदराबाद: 30 जनवरी को न्याय के देवता शनि ग्रह कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. यह ज्योतिष की दुनिया में बड़ी घटना मानी जा रही है. शनि के अस्त होने से कई राशियों पर असर पड़ने जा रहा है. इससे कई जातक प्रभावित होंगे. शनि को न्याय का देवता भी माना जाता है. इसलिए इनके अस्त होने से लोगों के जीवन में कई तरह के बदलाव आएंगे. शनि के अस्त होने से क्या होगा. आइए जानते हैं.

शनि अस्त होने का मुहूर्त: शनि ग्रह 30 जनवरी को अस्त होगा और 5 मार्च को फिर उदय होगा. इस दौरान 35 दिनों तक सभी राशियों पर इसका अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. पंचांग के मुताबिक शनि देव 31 जनवरी 2023 को दोपहर 2.46 बजे के अस्त हो जायेंगे. वहीं 5 मार्च 2023 रविवार को शनि रात्रि 8.25 बजे उदित होंगे.

कैसा होता है शनि अस्त का प्रभाव: ज्योतिष विज्ञान में शनि ग्रह को न्याय, नौकरी, राजयोग आदि का कारक बताया गया है. ऐसे में इन सभी क्षेत्र से जुड़े लोगों पर इस खगोलीय घटना का बड़े स्तर पर प्रभाव पड़ेगा. प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए समय थोड़ा कठिन रहेगा. खासतौर पर स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता है.

शनि अस्त का प्रभाव 5 राशियों पर अधिक असर पड़ेगा, इनके बारे में जानिए:

मेष राशि: शनि मेष राशि के लिए शनि दसवें घर में अस्त होगा. इसके कारण प्रोफेशनल लाइफ में डिस्टरबेंस आ सकता है. अब तक आपका जीवन जितना आराम से चल रहा था, अब वैसा नहीं रहेगा. पैसों के लेनदेन को लेकर परेशानियां खड़ी हो सकती है. ग्रह के उदय होने तक किसी भी चीज में पैसा कदापि इन्वेस्ट न करें. मैरिड लाइफ को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है. शिवलिंग पर जल से अभिषेक कर महादेव की साधना आपके लिए सही रहेगा.

कर्क राशि: इस राशि के लिए शनि सातवें घर में अस्त होगा. ऐसे में कर्क राशि वालों को व्यापार और जॉब को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप 5 मार्च तक किसी भी तरह का नया काम शुरू नहीं करें. हर मंगलवार और शनिवार को बजरंग बली की पूजा करने से आपको लाभ होगा.

यह भी पढ़ेंः Budh Rashi Parivartan 2023: 07 फरवरी को बुध करेंगे मकर राशि में प्रवेश, राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव, आइए जानते हैं

सिंह राशि: इनके लिए शनि छठें घर में अस्त होगा. ऐसे में सिंह राशि के ऐसे सभी जातक, जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, अधिक परेशान रहेंगे. बीमारियों के चलते जबरदस्त खर्चा करना पड़ सकता है. पैसों की तंगी से भी जूझना पड़ सकता है. शनिवार का व्रत रखना सिंह राशि की समस्याओं को कम करेगा.

कुंभ राशि: शनि कुंभ राशि में ही अस्त हो रहा है. ऐसे में कुंभ राशि पर ही इसका सर्वाधिक प्रभाव पड़ेगा. आर्थिक स्थिति से लेकर पारिवारिक स्थिति तक सभी पर इसका नेगेटिव असर पड़ सकता है. यदि आप नौकरी छोड़ने की सोच रहे हैं, तो अभी कुछ दिन इंतजार करना बेहतर रहेगा. मैरिड लाइफ में भी मनमुटाव बना रहेगा. प्रत्येक शनिवार को किसी गरीब व्यक्ति को खाना खिलाना लाभ देगा.

शनि का अस्त होने पर सबसे ज्यादा सावधान मेष, कर्क, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को रहना होगा. अन्यथा उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए शनि के अस्त होने पर जातकों को बेहद ध्यान देने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.