ETV Bharat / state

Shaheed Diwas 2023: युवाओं को प्रेरित करने हमेशा जिंदा रहेंगे बापू के विचार

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 9:21 AM IST

30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई. इस दिन को सारा देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है. भले ही 'बापू' हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार अब भी जिंदा हैं, जो देश के साथ ही युवाओं की रहबरी करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं. guidance of youth

Shaheed Diwas
महात्मा गांधी

रायपुर/हैदराबाद: देश में हर साल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में महात्मा गांधी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे शाम की प्रार्थना कर रहे थे. भले ही 'बापू' हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके विचार आज भी जन-जन को देशप्रेम और मानवता का पाठ पढ़ाते हुए प्रेरित कर रहे हैं.

Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra : राहुल बोले-यात्रा खत्म नहीं हुई ये तो शुरुआत है

ये हैं बापू के प्रमुख विचार

  1. अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद.
  2. खुशियां तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, वह सामंजस्य में हों.
  3. किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.
  4. कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो.
  5. विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है.
  6. क्षमा करना ताकतवर व्यक्ति की पहचान है.
  7. डर शरीर की बीमारी नहीं, आत्मा को मारता है.
  8. पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आपकी जीत होगी.
  9. भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.
  10. आप प्रत्येक दिन अपने भविष्य की तैयारी करते हैं.

चार बार मनाया जाता है शहीद दिवस: देश में शहीद दिवस कुल चार बार मनाया जाता है. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं. 14 फरवरी को गलवान घाटी में शहीद हुए 41 जवानों की याद में, 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की याद में और 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.