ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चुनाव में राजनीतिक दलों का मेगा प्रचार, बैकुंठपुर और कोरबा में मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार, रायगढ़ में अमित शाह करेंगे रोड शो

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:09 AM IST

Second Phase Of CG Elections छत्तीसगढ़ चुनाव में आज राजनीतिक दलों का भारी भरकम प्रचार देखने को मिलेगा. सरगुजा के शिवपुर चर्चा और बैकुंठपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वो कोरबा जाएंगे. वहीं रायगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओपी चौधरी के लिए रोड शो करेंगे. Mallikarjun Kharge rally in Surguja division

Second Phase Of CG Elections
छत्तीसगढ़ चुनाव में राजनीतिक दलों का मेगा प्रचार

रायपुर/मनेंद्रगढ़/रायगढ़: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. अब दूसरे चरण के दंगल की बारी है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ चुनाव के सेंकेंड फेज के लिए राजनीतिक दिग्गजों का मेगा प्रचार जारी रहेगा. दूसरे चरण में राज्य के अंदर कुल 70 सीटों पर मतदान होगा इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार दिग्गजों का दौरा हो रहा है.

सरगुजा संभाग और कोरबा में खड़गे की रैली: सरगुजा संभाग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बैकुंठपुर में वह चुनावी सभा में शामिल होंगे. इसके लिए शिवपुर चर्चा के बैकुंठपुर रेलवे मैदान में तैयारी की गई है. रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11.50 मिनट पर पहुंचेंगे, फिर वे 12 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर के लिये रवाना होंगे. उसके बाद खड़गे कटघोरा और बाकीमोंगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. फिर शाम पांच बजकर 10 मिनट पर मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से रायपुर लौटेंगे.

सरगुजा और जशपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला, मोदी का रिमोट कंट्रोल अडाणी के पास, कांग्रेस करेगी किसानों का कर्ज माफ
फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन का बिलासपुर में रोड शो, बीजेपी के पक्ष में माहौल का किया दावा, कांग्रेस पर बोला हमला
Ravi Kishan On PM Modi Guarantee बीजेपी सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी की गारंटी को बताया हिट, महंगाई और ट्रेनें बंद होने के सवाल पर साधी चुप्पी

रायगढ़ में अमित शाह का रोड शो: बीजेपी की तरफ से गुरुवार को रायगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाह का रोड रो कबीर चौक से कोतरा रोड तक होगा. अमित शाह के रोड शो को एतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जी जान से जुट गए हैं. रायगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार ओपी चौधरी है. बताया जा रहा है कि शाम 4.30 बजे से रोड शो की शुरुआत होगी. इस रोड शो के लिए बीजेपी ने काफी बड़ी तैयारी की है.

कुल 70 सीटों की फाइट के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. अब देखना होगा कि खड़गे सरगुजा और कोरबा की सभा में कौन से मुद्दे उठाते हैं. जबकि रायगढ़ में अमित शाह का रोड शो कैसा होता है.

Last Updated :Nov 9, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.