ETV Bharat / state

Effect of ED action in raipur : रितेश कुमार अग्रवाल बने चिप्स के नए CEO, IAS समीर को सरकार ने हटाया

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 5:16 PM IST

Effect of ED action in raipur सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने चिप्स के सीईओ पद पर रितेश अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. रितेश कुमार अग्रवाल छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक हैं. आपको बता दें कि ये नियुक्ति IAS समीर विश्नोई के गिरफ्तारी के बाद हुई है. जो पहले चिप्स के सीईओ थे.

रितेश कुमार अग्रवाल बने चिप्स के नए CEO
रितेश कुमार अग्रवाल बने चिप्स के नए CEO

रायपुर : आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स से हटा दिया गया (Ritesh Kumar Agarwal new CEO of Chips) है. विश्नोई हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए थे.जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. विश्नोई की जगह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को सामान्य प्रशासन विभाग ने चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया है.

बता दें कि साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई (ED action on sameer bisnoi ) इस साल जनवरी में चिप्स के सीईओ बनाए गए थे. सितम्बर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई. केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी ने 11 अक्टूबर को प्रदेश भर में छापा डाला था. यह कार्रवाई समीर विश्नोई के घर और दफ्तर पर भी हुई.



तलाशी के दौरान विश्नोई के घर से 47 लाख रुपए नकद और दो करोड़ रुपए से अधिक के गहने बरामद हुए. बाद में एजेंसी ने विश्नोई को गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर ले लिया. उनसे लगातार पूछताछ जारी है. इस बीच ईडी की टीम तीन बार चिप्स के रायपुर स्थिति मुख्यालय की तलाशी ले चुकी है. विश्रोई की रिमांड अवधि 21 अक्टूबर को पूरी हो रही है. Effect of ED action in raipur

Last Updated :Oct 20, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.