ETV Bharat / state

रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से लाखों की ठगी, साइबर फ्रॉड ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 8:18 PM IST

रायपुर में रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से लाखों की ठगी किया गया है. साइबर फ्रॉड ने ऐसे वारदात को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

DD Nagar Police Station
डीडी नगर थाना

रायपुर: राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर फ्रॉड, रायपुरियंस की गाढ़ी कमाई को डकारने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. इस बार शातिरों ने बिजली बिल रजिस्टर्ड नहीं होने की बात कहकर ठगी की है. रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को अपने झांसे में लेकर करीब 5 लाख रुपये खाते से पार कर दिए हैं. इसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बेचने से पहले ही आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में साइबरपोर्ट का मामला दर्ज हुआ है. सुंदरनगर की रहने वाली रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर चंद्रलेखा दीवान ने करीब 5 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि अज्ञात नंबर से फोन आया था. कहने लगा कि आपके मकान का बिजली बिल पटा है, वह रजिस्टर्ड नहीं है. रजिस्टर्ड करवा लीजिए नहीं तो बिजली काट दी जाएगी. बिजली बिल पटाना है उसके लिए ALPEMIX नामक ऐप को डाउनलोड करना होगा. जैसे ही बुजुर्ग महिला ने एप डाउनलोड किया. उसके खाते से 4 लाख 90 हजार 7 रुपये कट गए.


पुलिस ने कराया होल्ड: इस मामले को लेकर डीडी नगर थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने बताया "पीड़िता अस्पताल में भर्ती थी. उसका इलाज चल रहा था. उन्होंने इसकी सूचना पूर्व में पुलिस को दे दी थी. तत्काल सूचना मिलने पर साइबर सेल की मदद से पैसे को होल्ड करा लिया गया है. महिला ने अस्पताल से लौटने के बाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अज्ञात फोन धारक के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही पीड़िता का पैसे मिल जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.