ETV Bharat / state

रायपुर: आरंग पंचायत आरक्षण प्रक्रिया रद्द

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 1:24 PM IST

आरंग में पंचायत चुनाव के सीटों  के आरक्षण के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसके बाद कलेक्टर ने ये प्रक्रिया निरस्त कर दी.

आरक्षण प्रक्रिया रद्द


आरंग/रायपुर : पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही देखी गई है. निर्वाचन अधिकारी एसडीएम विनायक शर्मा ने जो कोड ग्राम पंचायतों को दिया था, वो बाद में बदल दिया गया, जिसे लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने आरक्षण प्रक्रिया निरस्त कर फिर से निष्पक्षता से करने का आदेश दे दिया.

आरक्षण प्रक्रिया रद्द

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी जिलों में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, आरंग में इस प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश नजर आया. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरक्षण की प्रक्रिया में लापरवाही के साथ इस प्रक्रिया में अपने चहेतों को आरक्षण दिलाने का आरोप लगाया है.

पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार पर भूपेश बोले- भाजपा ही चल सकती है इस तरह की चाल
मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने ये प्रक्रिया निरस्त करा दी. इसके साथ ही लोगों ने इस मामले की जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro:स्लग-आरंग में ग्राम पंचायतों के आरक्षण में लापरवाही । आरंग में सरपंचों के आरक्षण की कार्यवाही निरस्त।

आरंग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आरंग के जनपद पंचायत के सभागार में सरपंचों के चुनाव के लिए आरक्षण की कार्यवाही में अधिकारियों द्वारा लापरवाही सामने आया है और लापरवाही बरतने से जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। आरक्षण रोस्टर के खिलाफ आरक्षण की कार्यवाही में संदिग्ध अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपने चहेतों को आरक्षण का लाभ दिलाने का कार्य करने का आरोप लग रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी एसडीएम विनायक शर्मा ने ग्राम पंचायतों को जो कोड क्रमांक दिया था जो बाद में परिवर्तित हो गया जिससे पशोपेश की स्थिति निर्मित हो गई जो किसी को समझ मे नही आ रहा जिससे वहां पर उपस्थित लोगों को कार्यवाही पर आकोश व्याप्त हो गया और विरोध के साथ हंगामा शुरू हो गया। इसकी जानकारी कलेक्टर रायपुर जिला पंचायत सीईओ रायपुर को उक्त आरक्षण की कारवाही को अवगत कराते हुए इसे निरस्त कर पुनः निष्पक्षता पूर्ण आरक्षण की कार्यवाही करने की मांग की है विवादास्पद आरक्षण की कार्यवाही को अधिकारी कर्मचारी गण निरस्त करने की घोषणा की गई जिससे यह साफ स्पष्ट होता है आरक्षण की निष्पक्षता पूर्ण कार्यवाही में घोर लापरवाही षडयंत्र बरती गई है जिसका लोगो ने बहुत ही विरोध किया गया और शासन से इसकी निष्पक्षता पूर्ण जांच कार्यवाही कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। बाइट 01,02,03,04,05,06Body:.Conclusion:.
Last Updated : Nov 24, 2019, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.