ETV Bharat / state

केंद्रीय जेल रायपुर में बंद भाईयों को राखी भेजने लगी बहनों की कतार

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:48 PM IST

केंद्रीय जेल रायपुर ने पिछले दो वर्षों की तरह ही इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को जेल में बंद अपने भाईयों से मिलने और राखी बांधने पर रोक लगा दी है. जिसकी वजह से बहनें जेल के अंदर राखी भेजने के लिए सुबह से ही जेल परिसर के बाहर लाईन में खड़ी हैं.

central jail raipur
केंद्रीय जेल रायपुर

रायपुर: राखी के त्यौहार पर इस बार भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी बहनें अपने हाथों से जेल के अंदर बंद भाइयों की कलाई पर राखी (rakshabandhan 2022) नहीं बांध पा रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से बंदियों को वीडियो कॉलिंग और प्रिजन कॉलिंग से बात कराने की सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना काल के पहले बंदी भाइयों को बहनें जेल के अंदर जाकर राखी बांधती थी. लेकिन पिछले दो सालों की तरह ही इस बार भी बहनों को केंद्रिय जेल रायपुर (central jail raipur) में बंद भाइयों के हाथों पर राखी बांधने से रोका (Sisters in queue to send Rakhi to brothers in Central Jail Raipur) गया है. यही वजह है कि बहनें जेल के अंदर राखी भेजने के लिए सुबह से ही जेल परिसर के बाहर लाईन में खड़ी हैं.

केंद्रीय जेल रायपुर
बहनें अपने कैदी भाइयों के हाथ पर नहीं बांध पाएगी रखी : प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार राखी के त्यौहार पर जेल में कोई भी कार्यक्रम ऑर्गेनाइज नहीं किया गया है. केंद्रीय जेल रायपुर के जेलर उत्तम पटेल ने बताया "कोरोना के मद्देनजर रक्षाबंधन के पर्व पर हमारे मुख्यालय से गाइडलाइन जारी की गई है. जेल में कोई कार्यक्रम ऑर्गेनाइज नहीं किया गया है. बहनों को जेल के अंदर प्रवेश देकर अपने बंदी भाइयों को सीधे तौर पर राखी बांधने की मनाही है." यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर सेंट्रल जेल दुर्ग में इस बार बहनों की नो एंट्री


प्रिजन कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग से कराई जा रही है बात : केंद्रीय जेल रायपुर के जेलर उत्तम पटेल ने बताया "रक्षाबंधन पर्व के दिन बंदी परिजन मुलाकात हेतु प्रिजन कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा जेल प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराई गई है. इस बार भी बहनों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सुबह से ही बहनें जेल परिसर के बाहर राखियां जमा करा रही हैं ताकि वह रखी उनके भाई तक पहुंचाई जा सके. अब तक 295 रखियों को जमा किया गया है. राखियों को सैनिटाइज कर जेल के अंदर भेजा जा रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर कैदियों के हाथ खाली ना रहे इसके लिए जेल प्रबंधन ने ही राखी खरीद कर सभी में बांट दी है.

Last Updated :Aug 11, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.