ETV Bharat / state

Women Candidates In Chhattisgarh Election :छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर महिलाओं की सीधी भिड़ंत,जानिए किन सीटों पर महिलाएं दे रहीं चुनौती ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:19 AM IST

Women Candidates In Chhattisgarh Election छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महिलाओं के बीच इस बार सीधी भिड़ंत देखने को मिलेगी.दोनों ही बड़ी पार्टियों ने अपने टिकट वितरण में महिला उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर उन्हें चुनावी रणभूमि में उतारा है. इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने पिछली बार की तुलना में ज्यादा महिला उम्मीदवारों पर दाव खेला है.इसका सबसे बड़ा कारण प्रदेश में महिला वोटर्स की बढ़ी संख्या को माना है.Raipur News

Women Candidates In Chhattisgarh Assembly Elections
छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर महिलाओं की सीधी भिड़ंत

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा महिला वोटर्स हैं.इस बार महिलाएं ही प्रत्याशियों का फैसला करेंगी. बात यदि टिकट वितरण की करें तो 90 विधानसभाओं में कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों ही महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है.जिसमें पूर्व सांसद से लेकर विधायक तक शामिल हैं. 90 विधानसभा में इस बार 4 सीटें ऐसी होंगी जहां पर महिला उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होगी.लेकिन इससे पहले एक नजर डालते हैं किस पार्टी ने कहां से महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

Women Candidates In Chhattisgarh Election
कांग्रेस की महिला प्रत्याशियों की सूची

कांग्रेस की महिला प्रत्याशी

  1. भानुप्रतापपुर(एसटी)- सावित्री मंडावी
  2. संजारी बालोद (सामान्य)-संगीता सिन्हा
  3. डौंडीलोहारा (एसटी)-अनिला भेंड़िया
  4. खैरागढ़ (सामान्य) -यशोदा वर्मा
  5. डोंगरगढ़ (एससी) -हर्षिता स्वामी बघेल
  6. लैलुंगा (एसटी)- विद्यावती सिदार
  7. सारंगढ़ (एससी)- उत्तरी जांगड़े
  8. पाली-तानाखार (एसटी) -दुलेश्वरी सिदार
  9. तखतपुर (सामान्य)- डा. रश्मि आशीष सिंह
  10. पामगढ़ (एससी)- शेषराज हरबंश
  11. बैंकुंठपुर (सामान्य)- अंबिका सिंहदेव
  12. सरायपाली (एससी)- चातुरी नंद
  13. महासमुंद- डा. रश्मि चंद्राकर
  14. सिहावा (एसटी)- अंबिका मरकाम
  15. धरसींवा (सामान्य)-छाया वर्मा
  16. कुरूद (सामान्य)- तारिणी चंद्राकर
  17. बिलाईगढ़ (एससी)- कविता प्रान लहरे
  18. प्रतापपुर (एसटी)- राजकुमारी मरावी
Women Candidates In Chhattisgarh Assembly Elections
बीजेपी की महिला प्रत्याशियों की सूची

बीजेपी की महिला प्रत्याशी

  1. कोंडागांव(एसटी)- लता उसेंडी
  2. खुज्जी (सामान्य)-गीता घासी साहू
  3. भरतपुर-सोनहत (एसटी)- रेणुका सिंह
  4. भटगांव (सामान्य) -लक्ष्मी राजवाड़े
  5. प्रतापपुर(एसटी)-शंकुलता सिंह पोर्थे
  6. सामरी(एसटी) -उधेश्वरी पैकरा
  7. पत्थलगांव(एसटी)-गोमती साय
  8. लैलुंगा(एसटी) -सुनीति सत्यानंद राठिया
  9. चंद्रपुर(सामान्य)-बहूरानी संयोगिता
  10. सरायपाली -सरला कोसरिया
  11. खल्लारी (सामान्य)-अलका चंद्राकर
  12. धमतरी -रंजना दीपेंद्र साहू
  13. पंडरिया (सामान्य)-भावना बोहरा
  14. जशपुर-रायमुनि भगत
  15. सारंगढ़-शिवकुमारी चौहान

इन महिला उम्मीदवारों में चार विधानसभा सीट ऐसी है जहां पर आमने सामने महिलाएं हीं होंगी. जिसमें प्रतापपुर,लैलुंगा, सरायपाली और सारंगढ़ विधानसभा सीट आती है.

Women Candidates In Chhattisgarh Assembly Elections
छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर महिलाओं की सीधी भिड़ंत
विधानसभा बीजेपी कांग्रेस
प्रतापपुर शकुंतला पोर्ते राजकुमारी मरावी
लैलुंगा सुनीति राठिया विद्यावती सिदार
सरायपाली सरला कोसरिया चातुरी नंद
सारंगढ़ शिवकुमारी चौहान उत्तरी जांगड़े

प्रतापपुर विधानसभा का समीकरण : बीजेपी और कांग्रेस की उम्मीदवार दोनों ही अनुसूचित जनजाति वर्ग से आती हैं.राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इस सीट पर कुल मतदाता 231477 है. इनमें से 60 फीसदी अनुसूचित जनजाति के हैं. इसमें गोंड समाज की संख्या 40 प्रतिशत है. यानि करीब वोटरों का एक तिहाई भाग गोंड से संबंधित है. बाकी बचे हुए में कंवर, पंडो, चेरवा और पहाड़ी कोरवा समाज आता है. गोंड सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने बीजेपी ने 44 साल की पोर्ते को उतारा है.वहीं कांग्रेस ने भी राजकुमारी मरावी को मैदान में उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है.

लैलूंगा सीट का समीकरण : लैलूंगा की यदि बात करें तो लैलूंगा विधानसभा में लगभग 37 से 38 हजार वोटर राठिया, वहीं कंवर समाज के 25 से 28 वोटर हैं. राठिया कवंर के कुल 62 से 65 हजार मतदाता हैं. गोंड समाज से लगभग 25 हजार मतदाता हैं. उरांव समाज से 18 से 20 हजार वोटर हैं. बीजेपी ने सुनीति राठिया को प्रत्याशी बनाया है. जिससे राठिया वोटर्स का वोट पाने में कुछ हद तक बीजेपी सफल हो सकती है. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में इस बार राठिया ,कवंर वोटरों की निर्णायक भूमिका होगी.रणनीतिकारों का मानना है कि कांग्रेस को रोचक मुकाबले में आने के लिए राठिया वोट को साधना होगा.

सारंगढ़ सीट का समीकरण :बिलाईगढ़ जिला बनने से कांग्रेस का आधार बढ़ा है. वहीं सारंगढ़ की मौजूदा कांग्रेस विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े की मजबूत स्थिति को देखकर बीजेपी ने यहां से शिवकुमारी चौहान को उम्मीदवार बनाया है.लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि सारंगढ़ कभी बसपा का गढ़ रहा है.लिहाजा इस बार विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.

सरायपाली सीट का समीकरण : सरायपाली से बीजेपी ने सरला कोसरिया को टिकट दिया है. जो प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. साल 2010 से 2015 तक महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.इस विधानसभा में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है.कांग्रेस की बात करें तो इस बार पार्टी ने मौजूदा विधायक किस्मत लाल नंद का टिकट काटकर चातुरी नंद को टिकट दिया है.

Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, बची हुई 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Hamar Raj Party First List: अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने 19 सीटों पर उतारे कैंडिडेट, भानुप्रतापपुर विधानसभा से अकबर राम को बनाया प्रत्याशी
AAP candidates list for Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 45 उम्मीदवार मैदान में उतारे, सिर्फ 3 महिला प्रत्याशी को मौका

2018 में कांग्रेस ने उतारे थे 14 और भाजपा ने 13 महिला उम्मीदवार

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 14 और बीजेपी ने 13 महिला उम्मीदवारों कोचुनावी अखाड़े में उतारा था. जिसमें से कांग्रेस की 10 और बीजेपी की एक महिला उम्मीदवार विधानसभा पहुंची थी. वहीं उपचुनाव में कांग्रेस से तीन महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल करके विधानसभा में महिला विधायकों की भागीदारी बढ़ाई थी. लेकिन इस बार की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाई है. कांग्रेस ने जहां 18 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.वहीं बीजेपी ने 15 महिला उम्मीदवारों मैदान में उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.