ETV Bharat / state

Rain Break In Chhattisgarh: एक सप्ताह से बारिश पर लगा ब्रेक, उमस और गर्मी बढ़ी

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:54 AM IST

Rain Break In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं रुक रही है जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है. लोग परेशान हो रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Rain break in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 1 सप्ताह से बारिश पर ब्रेक लग गया है. बारिश नहीं होने से लोग उमस और गर्मी से परेशान है. अगस्त के पहले हफ्ते में लगातार चार दिनों तक झमाझम और भारी बारिश देखने को मिली थी. बारिश रुकने की वजह से अधिकतम तापमान 7 से 10 डिग्री बढ़ गया है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह के बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ का मौसम: मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर चंडीगढ़, बहराइच, मुजफ्फरपुर, बालूरघाट और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम बिहार के ऊपर 3.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. हवा का चक्रीय चक्रवात पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.

इस सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. बारिश को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू

जानिए इस बार की एकादशी क्यों है खास, क्या है इसका महात्म्य और व्रत कथा
Ekadashi Vrat Rituals : एकादशी का व्रत रखने से मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद, भूल कर भी न करें ये काम

प्रदेश के शहरों का तापमान: शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान डोंगरगढ़ में 35.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.