ETV Bharat / state

Politics On Jashpur Gangrape Case : जशपुर गैंगरेप केस में राजनीति, बीजेपी ने आरोपी को बताया कांग्रेसी, कांग्रेस बोली नहीं है कोई संबंध

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2023, 8:46 PM IST

Politics On Jashpur Gangrape Case जशपुर गैंगरेप केस में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने इस मामले के मुख्य आरोपी को कांग्रेस विधायक से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता बताया है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने आरोपी को पार्टी का सदस्य मानने से इनकार करते हुए उल्टा बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाकर ओछी राजनीति करने की बात कही है.

Politics On Jashpur Gangrape Case
जशपुर गैंगरेप केस में राजनीति

जशपुर गैंगरेप केस में राजनीति

रायपुर : जशपुर में हुई गैंगरेप की घटना के बाद राजनीति तेज हो गई है.जहां एक ओर बीजेपी इस रेप केस के मुख्य आरोपी को कांग्रेस विधायक का करीबी बता रही है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बयान जारी करके आरोपी को कांग्रेस का कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने उल्टा बीजेपी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं.आपको बता दें कि 4 सितंबर के दिन दनगरी वाटरफॉल में दो युवकों ने प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को हवस का शिकार बनाया था.

बीजेपी ने लगाए कांग्रेस पर आरोप : इस पूरे मामले बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा है. बीजेपी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार में माताएं और बहनें असुरक्षित हैं. क्योंकि भूपेश बघेल सरकार कान में रूई और हाथों में पट्टी बांधकर बैठी है. छत्तीसगढ़ महतारी की बेटियों के साथ रोज कोई ना कोई ऐसी घटना हो रही है जो प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली है.

''शिक्षक दिवस के दिन सरगुजा जिले में आदिवासी महिला शिक्षिका के साथ दुष्कर्म हुआ. इसका आरोपी कांग्रेस का युवा नेता है. सरकार मुंह बंद करके बैठी है. भूपेश बघेल जी भी इस विषय पर एक शब्द नहीं कह रहे हैं. सरकार के जिम्मेदारी सरकार की प्राथमिकता यहां की बेटियां हैं.लेकिन महिलाओं के सुरक्षा के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार फिसड्डी निकली.'' रंजना साहू, विधायक बीजेपी

वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने शिक्षिका के साथ हुई घटना को दुखद बताया है. धनंजय सिंह ठाकुर के मुताबिक बीजेपी इस पूरे मामले में ओछी राजनीति कर रही है.

''घटना का जो मुख्य आरोपी है उसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. ना तो कांग्रेस का पदाधिकारी है, ना तो कांग्रेस के किसी संगठन का सदस्य हैं.लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक शिक्षिका के साथ हुए दुराचार को मुद्दा बनाकर ओछी राजनीति कर रही है.'' धनंजय सिंह ठाकुर,प्रवक्ता कांग्रेस

Rajnandgaon Crime News : दुष्कर्म के सजायाफ्ता मुजरिम ने बाहर आते ही फिर किया रेप, इस बार दिव्यांग लड़की को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिलाओं के खिलाफ अपराध, रेप के तीन मामले दर्ज, दो केस में हुई गिरफ्तारी

झूठ फैला रही है बीजेपी : कांग्रेस के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं के दुष्कर्मी चरित्र को छिपाती है. हाल ही में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के बेटे ने दुराचार किया. नेता प्रतिपक्ष के बेटे ने आदिवासी लड़की के साथ दुराचार किया. पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी ओपी गुप्ता ने नाबालिग के साथ दुराचार किया. जिसकी चार साल तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई. ऐसे दुराचारियों को संरक्षण देने वाली बीजेपी अब झूठी अफवाह फैला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.