ETV Bharat / state

Orange And Yellow Alert In Chhattisgarh: कई शहरों में हुई झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट !

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 10:56 AM IST

Orange And Yellow Alert In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में तेज बारिश की संभावना

Orange And Yellow Alert In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव हो गया है. गुरुवार की शाम राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई. रायपुर मौसम विभाग ने 17 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.Chhattisgarh weather update

रायपुर: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कई शहरों में जोरदार बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली लेकिन कई निचले इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से प्रदेशभर की शहरों के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हुई है.

कहां कहां होगी भारी बारिश: रायपुर मौसम विभाग ने 18 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 19 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी और रायपुर जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

क्यों है ऑरेंज और येलो अलर्ट ? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि लगभग 13 दिनों से मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों की तरफ मूवमेंट कर रही है. लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक स्टॉर्म (चक्रीय चक्रवात) के प्रभाव के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ तक काले बादल फैले हुए हैं. जिसके चलते लो प्रेशर बना है. इस सिस्टम के प्रभाव से 19 अगस्त तक अधिकतर इलाकों में हल्की, मध्यम और तेज बारिश होगी. आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी दी गई है.

राजधानी के निचले इलाकों में जलभराव: गुरुवार की शाम को लगभग डेढ़ घंटे भारी बारिश हुई. इस दौरान मौसम विभाग ने 84 फीसदी बारिश दर्ज की. भारी बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. रायपुर के महावीर नगर, लाखे नगर, टिकरापारा, पंडरी, लाभांडी, खमतराई, जल विहार कॉलोनी, सेजबहार, गांधीनगर, गाजीनगर, राजेंद्र नगर, अमलीडीह के अलावा निचले हिस्सों में पानी भर गया था. लोगों के घरों में पानी भरने से उन्हें काफी परेशानियां हुई और नुकसान भी हुआ है.

Youth Swept Away In Durg: बारिश का कहर, गरियाबंद में 500 पर्यटक बाढ़ में फंसे, दुर्ग में तेज बहाव में बहा युवक
Drought In Chhatishgarh: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बन रहे सूखे के हालात, फसल नुकसान होने का अंदेशा, सहमे किसान
Infectious Diseases : बाढ़ बारिश से ये संक्रामक रोग बढ़ रहे तेजी से , जानिए बचने के उपाय


भारी बारिश से तापमान में आयेगी गिरावट: प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री.

Last Updated :Aug 18, 2023, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.