ETV Bharat / state

Veterinary Services Department: पशु चिकित्सा सेवा विभाग में 8 पदों पर वैकेंसी, 18 अगस्त तक आवेदन का मौका

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:58 PM IST

Veterinary Services Department
पशु चिकित्सा सेवा विभाग में 8 पदों पर वैकेंसी

Veterinary Services Department नौकरी की आस देख रहे युवाओं के लिए चुनाव से ठीक पहले का समय बहुत ही मुफीद साबित हो रहा है. विभागों में लगातार भर्तियां निकल रही हैं. अब उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा विभाग और शिक्षा विभाग के साथ ही खाद्य विभाग ने भर्तियां निकाली हैं.

रायपुर: उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा की ओर से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 8 पदों भर्ती निकाली गई है. यह भर्तियां छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लिए हैं. योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. https://mungeli.gov.in/ पर जाकर अधिक जानकारी हासिल करने के साथ ही आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है.

आवेदन करने के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क: आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए. आवेदन करने के लिए आधारकार्ड, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, 10वीं और 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होना जरूरी है. आवेदन पूरी तरह निशुल्क है. चयनित व्यक्ति को 18420 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा होगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर कौशल परीक्षा के बाद साक्षात्कार होगा.


खाद्य शाखा विभाग में 4 पदों पर भर्ती: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा की ओर से 4 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक व्यक्ति 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग द्वारा सहायक ग्रेड भृत्य चौकीदार पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. चयनित उम्मीदवार को 8000 से 22000 रुपये वेतनमान दिया जाएगा. उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्था की ओर से 10वीं और 12वीं का कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

Atmanand School Janjgir: आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को डीईओ का नोटिस, स्टाफ को परेशान करने का आरोप
बिलासपुर के तिफरा में परिजनों ने किया स्कूल का घेराव, बदमाशों से हैं परेशान
रायपुर: सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं

दंतेवाड़ा शिक्षा अधिकारी विभाग में 20 पदों पर भर्ती: दंतेवाड़ा में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी विभाग की ओर से 20 पदों पर भर्ती निकाली गई. इच्छुक व्यक्ति 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ओर से प्रधान अध्यापक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक गणित समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई. उम्मीदवार के पास 10वीं व 12वीं की मार्कशीट के अलावा स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. शैक्षणिक पद के उम्मीदवार के पास शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ ही D.Ed, B.Ed पास होना जरूरी है. 18 से 40 वर्ष के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित व्यक्ति को 2490 से ₹35400 वेतनमान दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.