ETV Bharat / state

Hamar Raj Party Candidate Full List: छत्तीसगढ़ के 39 सीटों पर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी तय, 11 सीटों पर नामों की घोषणा बाकी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 3:39 PM IST

Hamar Raj Party Candidate List
हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट

Hamar Raj Party Candidate Full List छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. वहीं विधानसभा चुनाव के कुछ माह पहले ही बने हमर राज पार्टी ने अपने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. हमर राज पार्टी को सर्व आदिवासी समाज ने भी अपना समर्थन दिया है. Chhattisgarh Assembly Election 2023

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों ने सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिये हैं. अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश की सबसे वीआईपी सीट पाटन से हमर राज पार्टी ने बी एस रावटे को मैदान में उतारा है. वहीं वैशाली नगर सीट से हेमंत केशरिया और सीतापुर विधानसभा सीट से नन्कू राम सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

हमर राज पार्टी की पहली लिस्ट: हमर राज पार्टी ने प्रदेश की 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. जिसके तहत हमर राज पार्टी की पहली लिस्ट में 19 प्रत्याशियों पर मुहर लगाई थी. वहीं दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. इस तरह हमर राज पार्टी ने अब तक 50 में से कुल 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है और 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है.

हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची:

  1. प्रतापपुर से गीता सोन्हे
  2. सामरी से परसू राम भगत
  3. लुण्ड्रा से अनुक प्रताप सिंह टेकाम
  4. खरसिया से भवानी सिंह सिदारा
  5. रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर
  6. बिल्हा से शिव नारायण ध्रुव
  7. मस्तूरी से सुख राम खूंटे
  8. सरायपाली से बिरितिया चौहान
  9. बसना से जगदीश सिदार
  10. कसडोल से परमेश्वरी पैकरा
  11. संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी
  12. डोंगरगांव से छत्तर राम चंद्रवंशी
  13. खुज्जी से ललिता पैकरा
  14. मोहला मानपुर से युवराज नेताम
  15. भानुप्रतापुर से अकबर राम कोर्राम
  16. कोंडागांव से पनकु राम नेताम
  17. नारायणपुर से राम लाल उसेंडी
  18. बस्तर से लखेश्वर कश्यप
  19. बीजापुर से अशोक तलांडी
Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, बची हुई 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Hamar Raj Party First List: अरविंद नेताम की हमर राज पार्टी ने 19 सीटों पर उतारे कैंडिडेट, भानुप्रतापपुर विधानसभा से अकबर राम को बनाया प्रत्याशी
AAP candidates list for Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 45 उम्मीदवार मैदान में उतारे, सिर्फ 3 महिला प्रत्याशी को मौका

हमर राज पार्टी की दूसरी लिस्ट: छत्तीसगढ़ की हमर राज पार्टी ने प्रदेश की 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था. पहली सूची में हमर राज पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जिसके बाद हमर राज पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये हैं.

  1. रामानुजगंज से फेंकू राम
  2. सीतापुर से नन्कू राम सिंह
  3. जशपुर से शुकरू राम भगत
  4. कुनकुरी से बोध साय मांझी
  5. लैलुंगा से अजय कुमार पंकज
  6. रायगढ़ से बीएस नागेश
  7. सारंगढ़ से उधो राम कौसले
  8. धरमजयगढ़ से महेंद्र सिंह सिदार
  9. मरवाही से प्रताप सिंह भानू
  10. कोटा से ललिता बाई पैकरा
  11. तखतपुर से राम बनवास जगत
  12. अकलतरा से रिषी मरावी
  13. सक्ती से छोटे लाल जगत
  14. चंद्रपुर से तेजराम सिदार
  15. महासमुंद से गणेश ध्रुव
  16. बिलाईगढ़ से फूलकुमारी जांगड़े
  17. सिहावा से जीवराखन लाल मरई
  18. कुरुद से प्रेम सिंह ध्रुव
  19. पाटन से बीएस रावटे
  20. वैशाली नगर सीट से हेमंत केशरिया

कब हुआ हमर राज पार्टी का गठन : हमर राज पार्टी के नेता और संस्थापक अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हमर राज पार्टी का गठन किया. कांग्रेस में रहते हुए अरविंद नेताम कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. नेताम ने सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.