ETV Bharat / state

Raipur News: आईएएस अधिकारियों के बदले गए विभाग, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी, जानें...

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 12:18 PM IST

Raipur News छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. मंगलवार देर शाम आईएएस अफसरों के विभाग में बदलाव किया गया है. सीएम के अपर सचिव सुब्रत साहू को पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं. Department changes of IAS officers

Department changes of IAS officers in Chhattisgarh
आईएएस अफसरों के बदले गए विभाग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार एक के बाद एक विभिन्न विभागों के अफसरों के तबादले हो रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है. जिनमें सीएम के अपर सचिव सुब्रत साहू, आईएएस भुवनेश यादव और आईएएस भीम सिंह शामिल हैं. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के आईएएस अफसरों के विभागों में बदलाव के आदेश जारी किए हैं.

इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू को लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. वे अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी प्रकार आईएएस भीम सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

अलोक कटियार को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी: इसके साथ ही आईएएस भुवनेश यादव को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और निशक्तजन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस अलोक कटियार को लोक निर्माण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं आईएएस चंद्रकांत वर्मा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा बनाए गए हैं.

Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 14 IAS का तबादला, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
Chhattisgarh Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा फेरबदल, 6 IPS समेत 66 इंस्पेक्टर्स और 533 SI के तबादले
DSP Transfer: छत्तीसगढ़ में तीन दर्जन से अधिक डीएसपी का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में तबादले: छत्तीसगढ़ के वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के 195 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. जिनमें क्षेत्रपाल एवं अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं. मंगलवार को किए गए तबादलों में 101 वन क्षेत्रपाल, 22 वनपाल और 41 वनरक्षक शामिल हैं. इसके साथ ही सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लेखापाल का भी तबादला किया गया है.

विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, चरणकेश्वर सिंह जनकपुर के परिक्षेत्र अधिकारी बनाए गए हैं. सरयू प्रसाद सागर दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र के अधिकारी और दुलार साय को परिक्षेत्र अधिकारी केल्हारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.