ETV Bharat / state

Sunil Soni Targets Bhupesh Baghel: सांसद सुनील सोनी ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, कहा- "लक्ष्मी कमाने के चक्कर में सरस्वती को भूली कांग्रेस"

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 4:23 PM IST

Sunil Soni Targets Bhupesh Baghel
सांसद सुनील सोनी

Sunil Soni Targets Bhupesh Baghel सांसद सुनील ने भूपेश सरकार पर केंद्र की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सांसद सुनील सोनी चटपटे सवाल का अटपटा जवाब देते नजर आये. रद्द हो रही ट्रेनों, धान खरीदी और केंद्र की योजनाओं को लेकर सांसद सुनील ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.

सुनील सोनी ने भूपेश सरकार पर किया हमला

रायपुर: बीजेपी लोकसभा सांसद सुनील सोनी आज चटपटे सवालों पर कुछ अटपटा जवाब देते नजर आए. रद्द हो रही ट्रेनों को लेकर सुनील सोनी ने कहा कि मालगाड़ी के ट्रैक पर यात्री ट्रेन नहीं दौड़ती है. वहीं धान खरीदी के दावे पर कहा,करीब 64 लाख मीट्रिक टन चावल केंद्र सरकार ने खरीदा है और धान से ही चावल बनता है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर लक्ष्मी कमाने के चक्कर में सरस्वती का ज्ञान न मिलने की भी बात कही. सांसद सुनील ने भूपेश सरकार पर केंद्र की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया है

सवाल: कांग्रेस लगातार एमएसपी सहित अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरती आ रही है?
जवाब: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया. लगभग 11000 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास का दिया, जिसे इन्होंने लौटा दिया. जल जीवन मिशन के तहत घर में नल लगाने पर्याप्त से अधिक पैसा दिया. योजनाओं में देरी कर ये लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आज हमने भू पे लॉन्च किया है. उसको देखेंगे तो आपको लगेगा कि सरकार कितनी भ्रष्ट है और यह हमने प्रमाण के साथ किया है. आने वाले समय में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का लोग फैसला लेंगे और परिवर्तन तय है. भाजपा की सरकार आएगी और हम एक अच्छी ईमानदार सरकार देंगे. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे, यह हमारा वादा है.

सवाल: जब रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी दौड़ सकती है, तो उसी ट्रैक पर यात्री गाड़ी क्यों नहीं दौड़ सकती, उन्हें रद्द क्यों किया जाता है?
जवाब: 2014 के पहले रेलवे को मात्र ₹300 करोड़ रुपए भारत सरकार से मिला था.आजादी के बाद में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ को आज 6000 करोड़ से अधिक पैसा मिला है. हमारी पटरियां सुधरेंगी, तो फास्ट ट्रेन चलेंगी. थोड़ी असुविधा हो रही है, हम भी लगातार बात कर रहे हैं. ऐसा नहीं कि हम बात नहीं कर रहे हैं. भूपेश बघेल भी जानते हैं रेल का काम चल रहा है और छत्तीसगढ़ में स्थिति सुधरने वाला है. इसलिए विरोध कर रहे हैं.

सवाल: यहां सवाल इस बात का है कि यात्री गाड़ी बंद हो रही है, लेकिन मालगाड़ी इस पटरी पर दौड़ रही है, आखिर कैसे? यह कांग्रेस का आरोप है.
जवाब: यह गलत आरोप है कि उसी पटरी पर मालगाड़ी दौड़ रही है. सरासर यह झूठ बोलना उनके स्वभाव के अंदर है.

Bhojraj Nag Controversial Statement: कांकेर में पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- अधिकारियों के उतार दूंगा भूत
AAP Leader Attacks Congress And BJP : कटघोरा में आप सह प्रभारी का दावा, कहा प्रदेश में बनेगी आप की सरकार
TS Singhdeo Statement on BJP: भाजपा के पास भी अच्छे कैंडिडेट हैं हमारे पास भी, जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा: टीएस सिंहदेव

सवाल: खड़गे बोलते हैं बीजेपी के लोग झूठ बोल रहे हैं. आप बोलते हैं कांग्रेस के लोग झूठ बोल रहे हैं. आखिर झूठ कौन बोल रहा है?
जवाब: हम झूठ नहीं बोल रहे हैं. हमने सच्चाई आपके सामने बताया है. झूठ तो कांग्रेस बोल रही है. वे बताए किस पटरी पर मालगाड़ी चल रही है और वहां पर यात्री ट्रेन नहीं चल रही है. इस बात को प्रमाणित करें.

सवाल: पूरे देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में धान की कीमत दी जाती है. आप कहते है कि धान के लिए केंद्र सरकार पैसा देती है. जबकि कांग्रेस कहती है कि धान के लिए केंद्र सरकार एक भी पैसा नहीं देती, बल्कि वह चांवल खरीदती है?
जवाब: साढ़े 64 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदा केंद्र सरकार ने खरीदा है. धान से ही चावल बनता है, उड़कर चावल नहीं बनता है. इन्हें मां सरस्वती ने थोड़ा भी ज्ञान नहीं दिया. ऐसा लगता है यह मां लक्ष्मी की कृपा से पैसा बटोर रहे हैं, थोड़ा सा मां सरस्वती से ज्ञान प्राप्त करें. लगभग 107000 मीट्रिक टन धान खरीदी हुआ है.

सवाल: शराब के मुद्दे को लेकर भी आप लोग लगातार राज्य सरकार घेरते हैं, लेकिन फिर भी शराबबंदी नहीं हुई?
जवाब: शराबबंदी करना उनका काम है. 2000 करोड़ रुपए इन्होंने लूटा, जिसे ईडी ने पकड़ा. आने वाले समय में 20 हजार करोड़ पकड़ाएगा. वहीं भू पे ऐप लॉन्च का भाजपा को 100 फीसदी लाभ मिलने की बात कही है.

Last Updated :Oct 10, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.