ETV Bharat / state

chhattisgarh monsoon update: कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 12:09 PM IST

शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

rain-update-in-chhattisgarh-today-21-august
छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट

रायपुर: राजधानी में बीते 5 दिनों से शाम के समय हल्की और रिमझिम बारिश होने के कारण राजधानी के मौसम में थोड़ा बदलाव आया हैं. गर्मी और उमस शाम के बाद कम रहती है. लेकिन सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है. राजधानी में शनिवार की सुबह हल्की धूप और बादल छाए हुए हैं. लेकिन बारिश नहीं हो रही है. राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में शाम होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलता है. प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में हुई है और सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मानसून द्रोणिका और चक्रवात का असर

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवती घेरा उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. साथ ही एक द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से गुजरात, उत्तर महाराष्ट्र होते हुए 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से आने वाले 4 घंटे में मौसम में बदलाव की संभावना है.

उफान पर नाला: ट्रक ड्राइवर ने की ऐसी लापरवाही, फिर जो हुआ....

1 जून से 20 अगस्त तक बारिश के आंकड़े

बालोद जिले में 469.1 मिली मीटर, बलौदा बाजार में 673.8 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 764.8 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 694.2 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 803.8 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 798 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 805.7 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 744.3 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 574.8 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 657.6 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 613.1 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 760.6 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 732.9 मिली मीटर, कवर्धा जिले में 629.3 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 614.7 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 735.1 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 966.6 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 791.7 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 570 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 644.4 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 808.4 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 632.3 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 563.2 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 555.8 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1216.2 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 923.8 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 646.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.