ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने सीएम बघेल के परिवारवालों से की मुलाकात, बेटे और होने वाली बहू को दिया आशीर्वाद

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:46 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सीएम बघेल के परिवार वालों से मुलाकात की है. राहुल ने सीएम के बेटे और उनकी भावी बहू को आशीर्वाद दिया.

Rahul Gandhi meets CM Bhupesh Baghel
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां वे रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद शाम को कार्यक्रम स्थल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. इस बीच वे कुछ देर के लिए एक निजी होटल में ठहरे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिजनों से मुलाकात की.

सीएम बघेल के बेटे से मिले राहुल गांधी
सीएम बघेल के बेटे से मिले राहुल गांधी

राहुल ने मुख्यमंत्री बघेल के बेटे चैतन्य और भावी बहू से मिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया. यहीं पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुक्तेश्वरी बघेल की शादी की सालगिरह मनाई गई. केक कटा और परिवार के लोगों के साथ राहुल गांधी भी घरेलू समारोह का हिस्सा बने. करीब 15-20 मिनट वहां बिताकर राहुल गांधी हवाई अड्‌डे के लिए रवाना हो गए.बता दें कि राहुल गांधी ने साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का उद्घाटन किया . उसके बाद राहुल गांधी और मंत्रिपरिषद के लोगों ने किसानों-मजदूरों के साथ भोजन किया. सेवाग्राम पर केंद्रित एक प्रदर्शनी और विचार गोष्ठी में राहुल शामिल हुए. वहां से राहुल गांधी हवाई अड्‌डे के लिए रवाना हुए.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के बीच कई संयोग देखने को मिले. 3 फरवरी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के 16 साल पूरे हो गए हैं. भूपेश बघेल के बेटे की शादी 6 फरवरी को होनी है. इसकी सारी तैयारियां हो गई है.

सीएम बघेल की शादी के हुए चालीस साल

तीन फरवरी 1982 को रायपुर में मुक्तेश्वरी बघेल के साथ भूपेश बघेल की शादी हुई थी. इस बाबत सीएम बघेल ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट किया है. जिसमें वे अपनी पत्नी को हंसते हुए अंदाज में देख रहे हैं और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल मुस्कारते हुए अंदाज में शर्मा रही हैं. सीएम बघेल ने इस ट्वीट में लिखा है, मेरा होना,तेरे होने से ही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.