ETV Bharat / state

रायपुर: निजी होटल ने सरकारी स्कूल के बच्चों को दी क्रिसमस पार्टी, बांटी खुशियां

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:22 PM IST

25 दिसंबर को क्रिसमस डे पूरे देश में मनाया जाएगा. क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए एक निजी होटल में सोमवार को शासकीय हाईस्कूल लाभांडी के कक्षा 9वीं-10वीं के लगभग 20 बच्चों को क्रिसमस पार्टी दी गई.

christmas news raipur 2019
निजी होटल ने सरकारी स्कूल के बच्चों को दी क्रिसमस पार्टी

रायपुर : आज के दौर में कोई भी त्योहार किसी एक देश या एक समुदाय तक ही सीमित नहीं है. सभी त्योहार लोगों के लिए अब खुशियों की चाबी बन चुकी है. 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पूरे देश में मनाया जाएगा. क्रिसमस को लेकर एक निजी होटल ने सोमवार को शासकीय हाईस्कूल लाभांडी के कक्षा 9वीं-10वीं के लगभग 20 बच्चों को क्रिसमस पार्टी दी. इस पार्टी को यादगार बनाने के लिए होटल प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किया था.

निजी होटल ने सरकारी स्कूल के बच्चों को दी क्रिसमस पार्टी

पार्टी की शुरुआत कैरोल सिंगिंग के साथ हुई. कैरोल सिंगिंग के बाद फन और गेम्स का सिलसिला शुरू हुआ. सैंटा ने बच्चों के साथ खूब डांस किया और उन्हें चॉकलेट बांटी. बच्चों को टीम के महत्व और सामाजिक ताने-बाने में एक दूसरे की सहायता का महत्व बताने के लिए गेम खेला गया. इसके अतिरिक्त और भी फन एक्टिविटीज पार्टी में हुई. पार्टी के अंत में सभी बच्चों को उपहार भी दिया गया.

पढ़ें- SPECIAL: देखिए कमाई के साथ-साथ कितनी फायेदमंद है 'काले चावल' की खेती

होटल मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि, 'क्रिसमस दयालुता, स्नेह और खुशियों को बांटने का त्योहार है. हमारा प्रयास है कि हम समाज के वंचित लोगों के चेहरों पर अपने इन प्रयासों से मुस्कान ला सकें. हमारी पूरी कोशिश यही है कि ये बच्चे इस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा इंजॉय किए होंगे'

Intro:आज के दौर में कोई त्यौहार किसी एक देश का यह सब एक समुदाय तक सीमित नहीं है त्यौहार का अर्थ खुशियों से लिया जाता है ऐसे में 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस के सभी के लिए महत्व रखता है क्रिसमस के त्यौहार के बीच सबसे जरूरी है क्रिसमस ट्री सैंटा क्लॉस और क्रिसमस ट्री पर लगने वाला स्टार।




Body:क्रिसमस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक निजी होटल में आज शासकीय हाई स्कूल लाभांडी के कक्षा 9 व 10 के लगभग 20 बच्चों के लिए क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया है इस पार्टी को यादगार बनाने के लिए होटल प्रबंधक द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।

पार्टी का आरंभ कैरोल सिंगिंग के साथ किया गया कैरोल सिंगिंग के बाद शुरू हुआ फन और गेम्स का सिलसिला सैंटा ने बच्चों के साथ खूब डांस किया और उन्हें चॉकलेट बातें बच्चों को टीम के महत्व और सामाजिक ताने-बाने में एक दूसरे की सहायता का महत्व बताने के लिए एक टीम गेम खेला गया इसके अतिरिक्त और भी फन एक्टिविटीज पार्टी में आयोजित की गई है पार्टी के अंत में सभी बच्चों को उपहार भी दिया जाएगा।




Conclusion:होटल मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि क्रिसमस दयालुता स्नेह और खुशियों को बांटने का त्यौहार है हमारा प्रयास है कि हम समाज के वंचित लोगों के चेहरों पर अपने इन प्रयासों से मुस्कान ला सके हमारी पूरी कोशिश यही है कि यह बच्चे इस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा इंजॉय कर सकें।

बाइट :- होटल मैनेजर रजनीश कुमार
Last Updated :Dec 23, 2019, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.