ETV Bharat / state

Postal Ballet In CG Election छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 6447 मतदाता घर से करेंगे वोट, 2447 वोटर्स की उम्र 100 के पार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 8:56 PM IST

Postal Ballet In CG Election चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र या 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं के लिए घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा शुरू की है. जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कुल 6,447 ऐसे मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाने का फैसला किया है. Chhattisgarh Election 2023

Postal Ballet In CG Election
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 6447 मतदाता घर से करेंगे वोट

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में घर से वोट देने की सुविधा दी गई है. जिसमें 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यंगता वाले व्यक्तियों को ही सुविधा मिलेगी.इसके लए 6400 से अधिक मतदाताओं ने सुविधा लेने का फैसला लिया है. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक 6447 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लेंगे.

2447 मतदाताओं की उम्र 100 के पार : 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होने वाले चुनाव में कुल 2,03,93,160 मतदाता हैं. जिनमें 1,01,35,561 पुरुष, 1,02,56,846 महिलाएं और 753 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. कुल मतदाताओं में से 2,457 ऐसे हैं जो 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं. शुरुआत से ही लोकतंत्र के त्योहार (चुनाव) के साक्षी रहे हैं. जबकि 18-19 आयु वर्ग के 7,29,267 मतदाता पहली बार मतदाता हैं.

रायपुर में कितने ट्रांसजेंडर्स मतदाता : 90 विधानसभा क्षेत्रों में से, रायपुर शहर उत्तर सीट पर तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 96 है. राजधानी रायपुर के चार निर्वाचन क्षेत्रों में 275 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में से 19,907 सेवा मतदाता हैं और प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 17 है.

Korba Crime News: आचार संहिता के दौरान कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Vehicle Checking In Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में 10 लाख का पटाखा और तीन लाख का कैश जब्त
Chhattisgarh Police alert For elections 2023: धमतरी में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख कैश जब्त, जांजगीर से लाखों का अवैध पटाखा बरामद

चेकिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट: वहीं राज्य के भीतर भी 15 टीमों की ओर से ई-वे बिल की लगातार जांच की जा रही है. राज्य कर विभाग की ओर से 1 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक कुल 10.10 करोड़ का सामान जब्त किया गया है. इसके साथ ही विभाग की निगाहें रेलवे और बसों से भेजे जाने वाले सामानों पर भी है.रेलवे से आने जाने वाले माल पर भी गलती पाए जाने पर 40 लाख 81 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. चुनाव में मुफ्त बांटे जाने वाले सामान की धरपकड़ सुनिश्चित को लेकर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले गोदामों की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

सोर्स-PTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.