ETV Bharat / state

कालीचरण महाराज के विवादित बयान पर राजनीति: बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल पर साधा निशाना

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:05 PM IST

कालीचरण महाराज के विवादित बयान (controversial statement of Kalicharan Maharaj ) पर सीएम भूपेश बघेल घिरते नजर आ रहे हैं. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर मामले में कार्रवाई न करने को लेकर तंज कसा है.

Controversial statement of Kalicharan Maharaj in Dharma Sansad
कालीचरण महाराज के विवादित बयान पर राजनीति

रायपुरः कालीचरण महाराज के धर्म संसद में दिए (Controversial statement of Kalicharan Maharaj in Dharma Sansad) विवादित बयान (controversial statement of Kalicharan ) पर राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसकी निंदा की. हालांकि संत के विवादित बयान के पेच में वो खुद भी फंस गए हैं. हर ओर एक ही सवाल है कि आखिरकार सीएम बघेल ने इस पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर एक बार फिर मुद्दे को लेकर बघेल सरकार को घेरने का प्रयास किया (Brijmohan Agarwal taunt On Bhupesh Baghel ) है.

बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल पर साधा निशाना

यह भी पढ़ेंः Raipur Dharma Sansad 2021: धर्मसंसद में संत कालीचरण का महात्मा गांधी पर विवादित बयान, महंत रामसुंदर दास हुए आगबबूला

बृजमोहन अग्रवाल का सीएम बघेल पर निशाना

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने धर्म संसद में विवादित बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री के पिताजी प्रभु राम के बारे में बोलते हैं. ब्राह्मणों के खिलाफ बोलते हैं, धर्म के खिलाफ बोलते हैं. तब तो उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है. इस मामले में भूपेश बघेल को बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है. उन्होंने बघेल सरकार को घेरते हुए कहा कि धर्म संसद के आयोजक कौन हैं? इसकी पूरी व्यवस्था किसने की थी? इसकी जानकारी निकालें. ये जो नीलकंठ समिति है, उसके जो प्रमुख हैं. वह किस पार्टी से जुड़े हैं इसकी जानकारी निकालें. निश्चित रूप से महात्मा गांधी इस देश के आदर्श हैं. इस देश के महापुरुष हैं. उनके विरुद्ध में ऐसा बोलना उचित नहीं है.

ओमीक्रोन को लेकर जताई चिंता

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब एक बार फिर कोरोना का विस्फोट होगा, तब राज्य सरकार की नींद खुलेगी.

ओमीक्रोन को लेकर जताई चिंता

आंकड़े छुपाने का लगाया आरोप

बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना काल के दौरान बघेल सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हजारों लोग ऐसे हैं, जो अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. अभी जो नए साल की तैयारियां हो रही है. जब प्रदेश में कोरोना विस्फोट हो जाएगा, मामला बढ़ जाएगा, भीड़ इकट्ठा होगी. क्या तब यह सरकार कार्रवाई करेगी? देश के बहुत सारे राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. लेकिन सरकार बड़े-बड़े आयोजन में व्यस्त है.

यह भी पढ़ेंः धर्म संसद में बोले बृजमोहन अग्रवाल,- बूढ़ादेव को बताते थे अपना इष्ट देव बनवासी, लेकिन अब कहते हैं नहीं हैं हिंदू

धान खरीदी को लेकर घेरा

बृजमोहन अग्रवाल ने धान खरीदी को लेकर कहा कि बारदाना उपलब्ध कराना केंद्र की जिम्मेदारी है ही नहीं. ये राज्य सरकार का दायित्व है. लेकिन सरकार ने कोई व्यवस्था न करते हुए केन्द्र पर बारदाने की कमी का आरोप थोप दिया. छत्तीसगढ़ की सरकार को धान कम से कम खरीदना पड़े, इसलिए व्यवस्थाओं को लचर बना कर रखा है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:05 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.