ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सियासत का धर्मयुद्ध ! : बीजेपी की धर्म और जाति आधारित सर्वे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

author img

By

Published : May 11, 2022, 11:03 PM IST

Updated : May 11, 2022, 11:33 PM IST

politics on religion in chhattisgarh
बीजेपी की धर्म और जाति आधारित सर्वे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे छत्तीसगढ़ की सियासत में धार्मिक मुद्दे राजनीतिक दल उठा रहे हैं. एक ओर जहां कांग्रेस भगवान राम पर बन रहे राम वन गमन पथ का जोर शोर से प्रचार कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी ने अब छत्तीसगढ़ में धर्म और जाति आधारित सर्वे का दांव चला है. कांग्रेस इस सर्वे पर सवाल खड़े कर रही है.

रायपुर: बीजेपी छत्तीसगढ़ में धर्म और जाति आधारित सर्वे करा रही है. इस सर्वे के जरिए बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का आंकलन करने का दावा कर रही है. बीजेपी का कहना है कि "वह इस सर्वे के माध्यम से यह पता करना चाह रही है कि किस धर्म और जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का कितना लाभ मिला". सूबे में बीजेपी की इस धर्म और जाति आधारित सर्वे पर घमासान छिड़ गया है. सरगुजा के दौरे से लौटते ही सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के इस सर्वे पर सवाल दाग दिया. भाजपा के द्वारा बूथ स्तर पर कराए जा रहे सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बीते 15 सालों में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कितने मंदिर तोड़े इसे भी बताए". सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी को इसका भी सर्वे करना चाहिए.

बीजेपी के सर्वे पर संग्राम
धर्म और जाति आधारित सर्वे पर छिड़ा संग्राम: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तारक योजना चलाई जा रही है. जो कि 5 मई से 20 मई तक चलेगी इसके तहत प्रदेश के लगभग सभी शक्ति केंद्रों में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजयुमो कार्यकर्ता भी डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. इसके लिए 25-30 बिंदु तैयार किए गए हैं. इन बिंदुओं में अन्य विषयों सहित हिंदू-मुस्लिम और अन्य समुदाय के लोगों की संख्या का भी उल्लेख करना है. इसके अलावा बूथ में कितने मंदिर- मस्जिद हैं उसकी भी गिनती की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की धर्म-जाति आधारित सर्वे पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम



मंदिर मस्जिद का भी कराया जा रहा है सर्वे: भाजपा के द्वारा कराए जा रहे सर्वे को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कहना है कि "भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं सर्वे अभियान के तहत मंदिर-मस्जिद का भी सर्वे कराया जा रहा है. क्योंकि इनके प्रमुख का क्षेत्र में खासा प्रभाव होता है उनसे बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार की जाती है. जिसका फायदा उन्हें निश्चित रूप से मिलेगा आखिर राजनीतिक दल का काम क्या है सबको समानता समरसता के साथ लेकर चलना और सबका विकास करना उस ओर हम काम कर रहे हैं".

मजबूरी में कांग्रेस ले रही भगवान का नाम: इस दौरान संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर को घेरते हुए कहा कि "हम दूसरे लोगों की तरह नहीं है. जो लोग कल तक राम के अस्तित्व पर सवाल करते थे. आज राम गमन पथ बना रहे हैं. हम सत्ता में हो या ना हों, लेकिन राम को हम पहले दिन से लेकर चल रहे हैं.आज उनको मजबूर होकर यह काम करना पड़ रहा है. मजबूरी में कांग्रेस के लोग भगवान का नाम ले रहे हैं".

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर फिर राजनीति, बीजेपी की चेतावनी-नहीं लगी रोक तो बिगड़ जाएगी कानून व्यवस्था



बीजेपी माहौल खराब करने में जुटी: वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी दमन करके सत्ता हासिल करना चाहती है इसलिए हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-सिख, हिंदू-ईसाई का सर्वे करवा रही है. इसी दिशा में काम कर रही है. भाजपा के द्वारा लगातार धार्मिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता पर पूरा विश्वास है कि वे ऐसे अराजक तत्व को मुंहतोड़ जवाब देगी".

बीजेपी के पास मुद्दों की कमी: सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा कि" भारतीय जनता पार्टी के पास जन मुद्दे नहीं हैं. जब वो अपने अस्तित्व के संकट से जूझती है तो, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-सिख, हिंदू-ईसाई इस प्रकार के तमाम हथकंडे को अपनाती है. धार्मिक उन्माद पैदा करती है. धर्मांतरण की बातें करती हैं. जिससे हिंदू मतों का ध्रुवीकरण कर सकें. लेकिन बीजेपी को लगातार इन मुद्दों पर छत्तीसगढ़ में मुंह की खानी पड़ी है".



अब देखने वाली बात है कि भाजपा के द्वारा कराए जा रहे हैं इस सर्वे का कितना फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में उसे मिलता है. वहीं कांग्रेस इस सर्वे को किस तरह एक राजनीतिक मुद्दा बनाकर फायदा लेती है यह आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगा.

Last Updated :May 11, 2022, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.