ETV Bharat / state

उरला कैश लूट कांड के 9 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 10:24 PM IST

16 जनवरी को उरला में हुए लूट के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने स्टील कंपनी के कैशियर से 31 लाख रुपए की लूट की थी. डीजीपी, आईजी और एसएसपी रायपुर की ओर से 1 लाख रुपए का नगद इनाम दिया गया है.

Police arrested 9 accused of robbery at raipur
लूट के 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर: 16 जनवरी को थाना उरला अंतर्गत सरोरा स्थित मां कुदरगढ़ी स्टील कंपनी के कैशियर से 31 लाख रुपए की लूट की गई थी. घटना के बाद पुलिस लूट की वारदात की हर एंगल से जांच कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को आसपास के गांव से गिरफ्तार किया है. कंपनी से कुछ दूरी पर ही आरोपियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कंपनी के कैशियर को लोहे की पाइप से हमला कर घायल करने के साथ ही उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर भी डाला था.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ बीजेपी पर डी पुरंदेश्वरी नहीं चला रहीं कोई हंटर: विष्णुदेव साय

30 सदस्यीय टीम का गठन

लूट की वारदात के बाद पूरे मामले की मॉनिटरिंग रायपुर एसएसपी अजय यादव ने की थी. पुलिस ने इसके लिए 30 सदस्यीय एक टीम का गठन किया था. अलग-अलग जगह पर टीम आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. जिसके बाद पुलिस को सुराग मिलने के बाद लूट की घटना में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने योजना बनाकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था.

पढ़ें: डी पुरंदेश्वरी के हंटर से कांप रही कांग्रेस: बृजमोहन

कंपनी का कर्मचारी लूट में था शामिल

लूट की इस मामले के मास्टरमाइंड हिनछाराम साहू और हेमंत साहू हैं. हिनछाराम साहू मां कुदरगढ़ स्टील कंपनी में एचआर डिपार्टमेंट में कार्यरत है. पुलिस ने बताया कि इसमें से 6 आरोपी दिसंबर महीने में भी लूट की एक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने लूट का लगभग 25 लाख रुपए बरामद करने के साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक और 7 मोबाइल फोन जब्त किया है. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल लोहे की पाइप को भी जब्त किया गया है. घटना में शामिल सभी 9 आरोपी धरसीवा और रायपुर के रहने वाले हैं. जिसमें से 1 बेमेतरा का है. लूट की घटना के आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीजीपी, आईजी और एसएसपी रायपुर की ओर से 1 लाख रुपए का नगद इनाम दिया गया है.

Last Updated :Jan 20, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.