ETV Bharat / state

राजधानी के लोगों को कैसे मिलता है खारून नदी से शुद्ध पानी?

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:55 PM IST

रायपुर की जीवनदायिनी खारून नदी से पानी को फिलटर कर लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है. पेयजल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट पहुंची थी. ETV भारत में महापौर और जल विभाग अध्यक्ष से बात कर आने वाले दिनों की योजनाओं को लेकर बात की है.

people-of-raipur-get-pure-potable-water
रायपुर को मिल रहा शुद्ध पानी!

रायपुर: राजधानी बनने के बाद लगातार रायपुर शहर का विकास हो रहा है. क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से भी बढ़ोतरी हुई है. रायपुर शहर में पेयजल की व्यवस्था रायपुर नगर निगम करती है. रायपुर शहर की जीवनदायिनी खारून नदी के पानी दो बार फिल्टर होने के बाद लोगों के घरों तक पाइप लाइन के जरिए पहुंचता है.

रायपुर को मिल रहा शुद्ध पानी!

लोगों के घरों तक पहुंचने वाले पेयजल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट पहुंची थी. इस दौरान टीम ने खारून नदी के पानी की फिल्टर प्रक्रिया को देखा.

  • सबसे पहले इंटरवेल से पानी फिल्टर प्लांट भेजा जाता है.
  • फिल्टर प्लांट में पानी को शुद्ध किया जाता है.
  • फिर अलग-अलग प्रोसेस में पानी की शुद्धीकरण प्रक्रिया शुरू होती है.
  • प्रक्रिया के बाद प्रयोगशाला में टेस्ट के दौरान पीने योग्य होने पर पानी को नगर निगम की टंकियों तक भेजा जाता है.
  • टंकियों से पानी पाइप लाइन के जरिए लोगों के घर तक पहुंचता है.

ऐसे होता है पानी शुद्ध

मुख्य अभियंता आरके चौबे ने बताया जो सीपीएचईईओ (केंद्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण इंजीनियरिंग संगठन) की क्वालिटी गाइडलाइन का पालन करते हुए रायपुर शहर में लोगों के घर पर पेयजल पहुंचाया जाता है. रॉ वाटर को फिल्टर करने के लिए निर्धारित मात्रा में एलम का मिश्रण किया जाता है. उसके बाद गैस्किटएरिएटर से फ्लो बनने के बाद, ऑटो क्लेरीफ्लेक्टिएटर में पानी जाता है. फ्लैग सैटल होने के बाद पानी फिल्टर में जाता है. आधुनिक तकनीक रेपिण्डस एन्ड फिल्टर की मदद से पानी फिल्टर किया जाता है. फिल्टर पानी की जांच कर उसका रेगुलर क्लोरीफिकेशन किया जाता है. शुद्ध जल जहां एकत्र होता है उसकी प्रति घंटे नियमित रूप से जांच होती है. पेयजल के लिए उपयुक्त होने वाले पानी को शहर के विभिन्न टंकियों में भेजा जाता है. टैंकरों के माध्यम से भी लोगों के घरों में पानी की सप्लाई होती है.

पढ़ें: रायपुर: जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर पालिका के जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि रायपुर शहर के पानी की व्यवस्था, को टैंकर मुक्त करने का अभियान चल रहा है. साथ ही फिल्टर प्लांट में पानी को अच्छी तरह से फिल्टर करने की तकनीक अपनाई जा रही है. उन्नत तकनीक से पानी को फिल्टर किया जा रहा है.

बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

पीलिया के जैसी शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि शहर में कई पुरानी पाइप लाइन थी, वह सड़ जाती थी जिसके कारण गंदा पानी आया करता था. ऐसी बहुत सी पुरानी पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरती थी इसे सुधारने का काम किया गया है. सड़ी हुई पाइप लाइन को निकालकर अच्छी पाइप लाइन डालने का काम फिलहाल जारी है. कई बार सीजनल पीलिया का प्रकोप होता है.

पढ़ें: रायपुर: पानी नहीं मिलने से परेशान वार्डवासी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने निगम आयुक्त को दिए निर्देश

दो वक्त मिल रहा पानी

जल विभाग अध्यक्ष सतनाम पनाग ने बताया की इंदौर जैसे बड़े-बड़े शहर और नगर निगम की बात कि जाए तो वहां लोगों को दो वक्त पानी नहीं मिलता है, लेकिन रायपुर नगर निगम 1 दिन में सुबह-शाम दो समय नियमित रूप से पानी की सप्लाई कर रहा है. शुद्ध पानी देने के लिए दिन संकल्पित है.

25 जनवरी को जल विभाग की बैठक: महापौर एजाज ढेबर

शुद्ध पेयजल को लेकर रायपुर नगर निगम महापौर का कहना है कि लगातार शहर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए मीटिंग चल रही है. काम भी किया गया है. 25 जनवरी को भी जल विभाग की बैठक बुलाई गई है. जिसमें चर्चा किया जाना है. किसी भी प्रोजेक्ट के तहत पहले जोन कमिश्नर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की जिम्मेदारी नहीं होती थी. केवल सब इंजीनियर को नियुक्त कर दिया जाता था. लेकिन अब सभी प्रोजेक्ट में इन दोनों के दायित्व और जिम्मेदारियां रहेंगी. सामूहिक जवाबदारी के बाद शहर में पेयजल की व्यवस्था को और बेहतर होगी. अन्य प्रदेशों को देखा जाए तो वहां पानी एक बार ही मिलता है. कई जगहों पर तो 1 सप्ताह में दो बार तीन बार ही पानी सप्लाई होता है. लेकिन नगर निगम लगातार जनता को दोनों समय सुबह-शाम शुद्ध जल प्रदान कर रहा है.

पढ़ें: खारून नदी में मिल रहा सीवरेज का पानी, जीवनदायिनी बन रही जानलेवा

झूठी वाहवाही लूट रहे महापौर: पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर

रायपुर शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर का कहना है कि नगर निगम ने प्रेस विज्ञप्ति भेजकर अपनी पीठ थपथपा ली है. शहर की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होगा. शुद्ध पेयजल के लिए केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना को गंभीरता के साथ अमलीजामा पहनाने की आवश्यकता है. इस योजना का अधिकारियों ने माखौल उड़ाया है. इस योजना को कहीं भी इमानदारी से पूरा करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है. लगातार हर वार्ड में नागरिकों की और जनप्रतिनिधियों की शिकायतें आ रही हैं. इसके बाद भी अमृत मिशन के काम में लगे अधिकारी और ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. शहर की जनता स्वच्छ पेयजल को लेकर लगातार परेशान हो रही है. लेकिन महापौर झूठी वाहवाही करके समाचार पत्रों में फोटो छपवा रहे हैं. इससे शहर का भला नहीं होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.