ETV Bharat / state

बिलासपुर में मंडावी ने किया राज्योत्सव का उद्घाटन, भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 10:58 PM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के पुलिस ग्राउंड (Police ground) में राज्य स्थापना दिवस समारोह (State Foundation Day Celebrations) का शुभारंभ संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी (Parliamentary Secretary Indershah Mandavi) ने किया. इस अवसर पर उन्होंने स्टॉलों का निरीक्षण (Inspection of stalls) भी किया.

Parliamentary Secretary Indershah Mandavi inaugurated the Rajyotsav
संसदीय सचिव इंद्रशाह मांडवी ने राज्योत्सव का उद्घाटन किया

बिलासपुर : संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन के पहले संसदीय सचिव ने प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन भी किया. राज्य स्थापना की 21वीं वर्षगांठ पर पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित राज्योत्सव में राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शरीक हुए.

संसदीय सचिव इंद्रशाह मांडवी ने राज्योत्सव का उद्घाटन किया

कल्याणकारी योजनाओं की लगाई गई थी प्रदर्शनी

राज्य स्थापना के मौके पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय विभागों के अलावा लोक संगीत के आयोजन के साथ-साथ लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. इसके अलावा कलाकारों द्वारा तैयार सामग्री की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी. उनके सामानों की बिक्री भी की जा रही थी. बिलासपुर के आस-पास के गावों के मॉडल भी यहां दिखाये गए.

मंडावी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, कांग्रेस सरकार की उपलब्धि गिनाई

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रशाह मंडावी ने राज्य स्थापना दिवस की लोगों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार लगातार प्रदेश का विकास कर रही है. खासकर किसानों के लिए भूपेश सरकार ने जो काम किया है, वह काम भाजपा सरकार ने नहीं किया है. संसदीय सचिव मंडावी ने कहा कि 14500 शिक्षकों की भर्ती की गई है. स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलकर गरीबों के बच्चों के लिए इंग्लिश स्कूल खोले गए. नए-नए डैम बनाने की योजना है. गौठान की स्थापना की गई और गोबर खरीदने की योजना शुरू की. वर्मी खाद तैयार की जा रही है. भूपेश सरकार में प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है.



बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

राज्योत्सव के मौके पर शासकीय स्टाल के दौरान मुख्य अतिथि ने देखा कि एक बच्चा मुख्यमंत्री का स्कैच तैयार कर रहा था. उन्होंने उससे मिलकर उसकी हौसला अफजाई की. बच्चा शासकीय स्कूल का था. वह चाहता है कि सरकार की ओर से उसे प्रोत्साहन मिले, ताकि वह अपना हुनर और बेहतर तरीके से उभार सके. कार्यक्रम में भरथरी गायन के साथ ही लोक कलाकारों और शासकीय स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

Last Updated : Nov 1, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.