ETV Bharat / state

रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 6:41 PM IST

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कौशिक का दो बार टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

dharamlal kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं अब कोरोना ने VVIP को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कौशिक का दो बार कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी उनसे उनका हालचाल पूछा है.

स्वास्थय विभाग कौशिक की कांटेक्ट हिस्ट्री चेक की जा रही है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि एहतियात के साथ ही लोगों से मुलाकात होती रही और इससे ही संक्रमण आया होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल वो ठीक हैं. कौशिक ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट करने की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ली जानकारी

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने भी उनसे फोन कर हालचाल पूछा है, जिसपर उन्होंने एम्स में भर्ती होने की बात कही है. कौशिक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में कोरोना की दस्तक, 10 कर्मचारी पॉजिटिव

मंत्रियों में कोरोना के केस

तबीयत खराब होने के कारण कौशिक शुक्रवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. प्रदेश का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जो इससे अछूता हो. राजधानी रायपुर में इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. रायपुर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. इससे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का परिवार भी कोरोना की जद में आ चुका है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में काम करने वाले 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की अगर बात करें, तो 2 हजार 855 मरीजों का इलाज जारी है. प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 77 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 483 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.