ETV Bharat / state

रविवार को होगी नीट यूजी परीक्षा, छात्रों को ड्रेस कोड का करना होगा पालन

author img

By

Published : May 6, 2023, 3:40 PM IST

रविवार 7 मई को नीट यूजी की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है. इसके अलावा अगर कोई नकल करते पाया गया तो उसका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा.

neet ug
नीट यूजी की परीक्षा

रायपुर: एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए रविवार 7 मई को नीट यूजी की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के जरिए मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले छात्रों को सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों दाखिला मिलेगा. ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. सभी परीक्षार्थियों को तय समय सीमा के आधे घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. दोपहर डेढ़ बजे परीक्षा सेंटरों में परीक्षार्थियों को पहुंचना अनिवार्य है.

परीक्षा के लिए ड्रेस कोड: दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड बनाए हैं. नीट यूजी परीक्षा में छात्रों को फुल स्लीव कपड़े पहनने की मनाही है. परीक्षा केंद्र में केवल स्लीपर सैंडल पहन कर जाने की अनुमती दी गई है. इसके साथ यह भी ट्राउजर, सामान्य पैंट पहन सकते हैं. झुमका, हार, कंगन, पेंडेंट पहनना भी सख्त मना है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे- मोबाइल, कैलकुलेटर की भी अनुमति नहीं दी गई है.

रद्द कर दिया जाएगा रिजल्ट: नीट यूजी में नकल करने वाले छात्रों का रिजल्द रद्द कर दिया जाएगा. इसके कारण छात्र काउंसलिंग में भी शामिल नहीं हो पाएगा. यदि कोई छात्र इन नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होंगी सरकारी भर्तियां, सरकार ने जारी किया आदेश

हर राज्य में होती है आयोजित: नीट यूजी की परीक्षा केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य में आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ में 10 सरकारी और तीन निजी मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें कुल मिलाकर 2020 सीटें वर्तमान में उपलब्ध हैं. राज्य में स्टेट कोटे की 82 सीटें हैं, तो वहीं ऑल इंडिया की 15 और सेंट्रल पूल की तीन सीटें हैं. इसके अलावा काउंसलिंग डीएमई कार्यालय में कराया जाएगा. नेशनल मेडिकल कमीशन की काउंसलिंग कमेटी एमबीबीएस की 15 फीसद सीटों की काउंसलिंग दिल्ली में करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.