ETV Bharat / state

सांसद फूलोदेवी नेताम का अलग अंदाज, सुआ नृत्य का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:43 PM IST

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने रायपुर स्थित अपने शासकीय आवास में सुआ नृत्य किया. इस दौरान उनके साथ कुछ ग्रामीण महिलाएं भी थी. इस दौरान पारंपरिक परिधान में फूलोदेवी नेताम नजर आईं.आपको बता दें कि सुआ नृत्य एवं गीत विशेष मौकों पर गाया जाता है.

सांसद फूलोदेवी नेताम का अलग अंदाज
सांसद फूलोदेवी नेताम का अलग अंदाज

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम (Chhattisgarh Rajya Sabha MP Phulodevi Netam) सुआ नृत्य करती नजर आई. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम रायपुर स्थित शासकीय आवास पर सुआ नृत्य करती दिखी. उनके साथ कुछ महिलाएं भी सुआ नृत्य कर रही थी . यह महिलाएं रायपुर के केंद्री गांव की बताई जा रही है. जिनके साथ फूलों देवी नेताम ने काफी देर तक के सुआ नृत्य किया. इस दौरान फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ी परिधान धारण किए हुए थी.

सांसद फूलोदेवी नेताम का अलग अंदाज
क्या है सुआ नृत्य : सुआ गीत छत्तीसगढ़ राज्य के देवार स्त्रियों का नृत्य गीत है. यह दीपावली के पर्व पर महिलाओं द्वारा गाया जाने वाला गीत है.सुआ का अर्थ होता है 'तोता'. सुआ एक पक्षी है. जो रटी-रटायी बातों को दोहराता है. इस लोकगीत में स्त्रियां तोते के माध्यम से संदेश देते हुए गीत गाती हैं. इस गीत के जरिए स्त्रियां अपने मन की बात बताती हैं. इस विश्वास के साथ कि सुआ उनकी व्यथा उनके प्रिय तक पहुंचायेगा.इसलिए इसको कभी-कभी वियोग गीत भी कहा जाता है. धान की कटाई के समय इस लोकगीत को बड़ी उत्साह के साथ गाया जाता है. इसमे शिव-पार्वती (गौरा-गौरी) का विवाह मनाया जाता है.मिट्टी के गौरा-गौरी बनाकर उसके चारों ओर घूमकर सुवा गीत गाकर सुआ नृत्य करते हैं।. कुछ जगहों पर मिट्टी के सुआ (तोते ) बनाकर यह गीत गाया जाता है. यह दिवाली के कुछ दिन पूर्व आरम्भ होकर दिवाली के दिन शिव-पार्वती (गौरा-गौरी) के विवाह के साथ समाप्त होता है. यह शृंगार प्रधान गीत है.सालों से गाया जा रहा यह गीत मौखिक है. सुआ गीत में महिलाएं बाँस की टोकनी मे भरे धान के ऊपर सुआ अर्थात तोते कि प्रतिमा रख देती हैं और उसके चारों ओर वृत्ताकार स्थिति में नाचती गाती हैं.प्रेमिका बड़े सहज रुप से अपनी व्यथा को व्यक्त करती है. इसीलिये ये गीत मार्मिक होते हैं।.छत्तीसगढ़ की प्रेमिकायें कितनी बड़ी कवि हैं, ये गीत सुनने से पता चलता है. न जाने कितने सालों से ये गीत चले आ रहे हैं. ये गीत भी मौखिक ही चले आ रहे हैं.सुआ गीत हमेशा एक ही बोल से शुरु होता है और वह बोल हैं - तरी नरी नहा नरी नहा नरी ना ना रे सुअना और गीत के बीच-बीच में ये बोल दुहराई जाती हैं। गीत की गति तालियों के साथ आगे बढ़ती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.