ETV Bharat / state

Missing parrot in Raipur: तोते की गुमशुदगी, इश्तेहार और घर वापसी, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:20 PM IST

Missing parrot found in Raipur रायपुर में एक तोते के गुम होने के बाद उसके वापस फिर से लौटकर आने की घटना सुर्खियों में है. रायपुर में घनश्याम विश्वकर्मा के यहां एक तोता लापता हो गया था. जिसके बाद उन्होंने तोते को खोजकर लाने वाले शख्स को 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. इसके लिए उन्होंने बकायदा पेपर में इश्तिहार भी छपवाया था. लेकिन तोता लापता होने के 6 दिन बाद खुद वापस लौट आया. अब इस परिवार में तोते को लेकर खुशियां हैं. Raipur Ghanshyam Vishwakarma parrot came back

Missing parrot in Raipur
छह दिन बाद मिला लापता तोता

रायपुर: Missing parrot found in Raipur पिछले 6 दिनों से लापता एक तोता वापस अपने मालिक के घर पहुंच गया है. तोता के घर पहुंचते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. तोता के लापता होने के बाद से ही परिवार में मायूसी थी. आलम यह था कि तोते के लिए मालिक ने तोता खोजकर लाने वाले शख्स को 11 हजार रुपये देने का ऐलान कर दिया था. इसके लिए मालिक ने बकायदा एक इश्तिहार जारी किया था. लेकिन शनिवार को तोता सकुशल अपने आप घर आ गया. Raipur Ghanshyam Vishwakarma parrot came back

क्या है पूरा मामला: यह पूरी कहानी रायपुर के विकास विहार कॉलोनी की है. जहां रहने वाले एक मैकेनिकल इंजीनियर घनश्याम विश्वकर्मा ने एक तोता पाल रखा था. यह तोता उन्होंने बच्चों के कहने पर लगभग 18 साल पहले फाफाडीह से खरीदा था. विश्वकर्मा परिवार के द्वारा इस तोते का नाम मिम्मु रखा गया. यह मिम्मु तोता उनके परिवार का एक हिस्सा था. जो अचानक 6 नवंबर को गायब हो गया. reward for Missing parrot in Raipu

ये भी पढ़ें: तोते के फरार होने की अनूठी शिकायत: पिंजरा खुलते ही पालतू तोता हुआ उड़न छू, फरियाद लेकर मालिक पहुंचा थाने

तोते के लिए इनाम की घोषणा: उसके गायब होने के बाद विश्वकर्मा परिवार में मायूसी छा गई. परिवार के सदस्य बिना मिम्मु तोते के परेशान हो गए. मिम्मु (तोता) को ढूंढने के लिए उन्होंने आस पड़ोस सहित जान पहचान वालों से संपर्क किया. बावजूद इसके मिम्मु (तोता) नहीं मिला. अंत में थक हार कर घनश्याम विश्वकर्मा ने एक इश्तिहार जारी किया. जिसमें उन्होंने मिम्मु तोता को ढूंढ कर लाने वालों को 11000 रुपये देने का ऐलान किया.इनाम के एलान के बाद घनश्याम के पास कई फोन आए और उनके द्वारा तोते की फोटो भी भेजी गई. लेकिन इनमें से एक भी फोटो घनश्याम के तोते मिम्मू की नहीं थी इसके बाद भी घनश्याम ने हिम्मत नहीं हारी और तोते की खोज लगातार जारी रखा.

reward for Missing parrot in Raipur
तोता खोजने को लेकर इनाम की घोषणा



घर वाले तोते के आने से खुश: इसी बीच शनिवार को घनश्याम का एक पड़ोसी उनके पास पहुंचा. उसने बताया कि मिम्मु तोता उड़ कर उनके घर पर आ गया था. पड़ोसी से मिम्मु (तोता) मिलने के बाद घनश्याम और उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी ने राहत की सांस ली, कि 6 नवंबर से लापता उनका मिम्मु (तोता) सकुशल घर लौट आया है. ता दें की घनश्याम के ताेते की खास बात यह थी कि वह घर के सभी सदस्यों को उसके नाम से जानता था और पुकार लगाता था. इतना ही नहीं वह सबको सही समय पर भोजन करने की हिदायत देता था. खुद डायनिंग टेबल पर बैठकर इसकी निगरानी भी करता था.

तोते के मालिक घनश्याम विश्वकर्मा
तोते के मालिक घनश्याम विश्वकर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.