ETV Bharat / state

रायपुर में सात बच्चों को बिठाकर स्कूटी चला रहा था नाबालिग, पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 5:42 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूटी सवार नाबालिग, सात बच्चों को बैठाकर चला रहा है. ये वीडियो देखकर ही बहुत खतरनाक लग रहा है. जिसमें जरा सी चूक भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है.

seven children sitting on scooty
स्कूटी पर बैठ सात बच्चे

रायपुर: सोशल मीडिया में नेशनल हाइवे पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है. वीडियो में एक नाबालिग स्कूटर पर 7 लोगों को बैठाकर गाड़ी चला रहा है. स्कूटर चालक के साथ जितने भी लोग हैं सभी नाबालिग हैं. इसमें कुछ बच्चे सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ स्टैंड पर खड़े हैं और गाड़ी की रफ्तार भी तेज है. नेशनल हाइवे पर इस तरह की लापरवाही कहीं जान पर न बन जाए, क्योंकि यहां से भारी वाहन गुजरते हैं. इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नेशनल हाइवे पर एक स्कूटर पर 7 लोग सवार होकर तेजी से जा रहे थे. हर किसी की नजर स्कूटर चालक पर थी. इतना ही नहीं बल्कि स्कूटर पर सवार बच्चे भी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्चों की इस लापरवाही का वीडियो एक राहगीर ने बनाया. उसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वहीं राजधानी की सड़कों पर इस तरह की लापरवाही का वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो वह अब कार्रवाई की बात कह रही है.

जांजगीर चांपा में तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

वायरल वीडियो के बाद आरोपी के घर पहुंची पुलिस

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा, तो वीडियो देख पुलिस भी चौंक गई. उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि आईटीएमएस के माध्यम से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया गया है. उसके आधार पर वाहन के मालिक का पता लगाया गया. उसके बाद उनके घर पहुंच कर उसे नोटिस दिया गया और वाहन चालक और उनके अभिभावकों को यातायात थाना बुलाया गया. उसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट भेज दिया गया है.

सभी बच्चे पुरैना के रहने वाले

जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिखाई दे रहे सभी बच्चे पुरैना के रहने वाले हैं. सभी का घर एक ही मोहल्ले में है. मस्ती के चक्कर में नाबालिग ने सभी को एक साथ बैठा लिया और नेशनल हाइवे की सैर सपाटे के लिए निकल पड़े. लेकिन इनकी मस्ती एक बड़े हादसे को अंजाम दे सकती थी. क्योंकि स्टैंड में खड़े किसी बच्चे का पैर जरा भी फिसलता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. उसके बाद न जाने कितने लोगों की मौत हो जाती.

Last Updated : Aug 15, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.