ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल सेक्टर में तेजी, स्वास्थ्य विभाग ने भी संकट काल में निकाली भर्तियां

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:28 PM IST

कोरोना काल में कई क्षेत्र प्रभावित हुए लेकिन मेडिकल और आईटी सेक्टर्स में तेजी आई है. जानकार युवाओं और बच्चों को मेडिकल और आईटी के फील्ड में अपना करियर बनाने की सलाह दे रहे हैं.

job opportunities
कॉन्सेप्ट इमेज

रायपुर: पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है. कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व की इकोनामी लगातार गिरती जा रही है. भारत में भी कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था, जो कि लगभग ढाई महीने चला. जिसके बाद 3 जून के बाद से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई, इस ढाई महीने चले लॉकडाउन में लगभग सभी सेक्टर काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं लेकिन इनमें कई ऐसे सेक्टर हैं जो कोरोना महामारी के दौर में अव्वल साबित हुए. कुछ ऐसे कारोबार हैं जिनमें कोरोना महामारी का प्रभाव काफी कम पड़ा है, जिसमें मेडिकल सेक्टर, आईटी सेक्टर, हेल्थ सेक्टर है.

कोरोना संकट में मेडिकल सेक्टर में तेजी

स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती
बात की जाए हेल्थ सेक्टर की तो कोरोना महामारी के दौरान ऐसा सेक्टर है. जिसे कभी बंद नहीं किया गया. जिस वजह से लगातार इस सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिली. करियर काउंसलर का कहना है कि हेल्थ सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर और आईटी सेक्टर में काफी बूम रहा. हेल्थ सेक्टर और ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर अभी भी काफी फल-फूल रहे हैं. कोविड-19 के महामारी के दौर में भी लगातार हेल्थ सेक्टर में भर्तियां निकल रही है. बता दें कि कोविड-19 के दौरान भी प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा भर्ती निकाली है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कोरोना के समय में केवल बिल्डिंग और ज्यादा से अधिक अस्पताल बना देने से ही राहत नहीं पहुंचेगी. राहत चाहिए तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि हम अपना मैन पावर भी बढ़ाए. सिंहदेव ने कहा कि मैन पावर बढ़ाने के लिए ही भर्तियां निकाली गई हैं.

हेल्थ, आईटी सेक्टर के साथ कई और सेक्टरों की बूम

करियर काउंसलर विजय शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी ने हर सेक्टर को काफी प्रभावित किया है. लेकिन कुछ ऐसे सेक्टर हैं जहां इस महामारी का असर काफी कम पड़ा. इसमें हेल्थ सेक्टर, आईटी सेक्टर शामिल हैं. बच्चे और युवा अपना भविष्य इस सेक्टर में आसानी से बना सकते हैं.

'मेडिकल सेक्टर भविष्य के लिए अच्छा ऑपशन'
वही एक निजी मेडिकल शॉप के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन में मेडिकल सेवा ऐसी सेवा है जो अति आवश्यक सुविधाओं में आती है. इस वजह से इसे खुला रखा गया है. इसलिए इस सेक्टर में गिरावट दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल एक ऐसा सेक्टर है जिसमें बच्चे भविष्य में अपना करियर बना सकते हैं. हालांकि इस सेक्टर में भविष्य बनाने के लिए बच्चों को काफी डेडीकेशन और फोकस के साथ पढ़ाई पर ध्यान देना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.