ETV Bharat / state

भिलाई के महादेव सट्टा एप का मालिक रवि उप्पल गिरफ्तार, दुबई पुलिस ने पकड़ा, रमन सिंह ने कांग्रेस को घेरा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 11:17 AM IST

Dubai Police arrests Ravi Uppal
रवि उप्पल गिरफ्तार

Dubai Police arrests Ravi Uppal भिलाई के महादेव सट्टा एप के सह संस्थापक रवि उप्पल को दुबई पुलिस ने पकड़ा है. दुबई पुलिस ने ये कार्रवाई ईडी और इंटरपोल के नोटिस के आधार पर की है. Bhilai News

रायपुर: भिलाई का नाम सट्टेबाजी में फैलाने वाले महादेव सट्टा एप के को फाउंडर रवि उप्पल को गिरफ्तार किया गया है. दुबई पुलिस ने मंगलवार को रवि उप्पल पर शिकंजा कसा है. रवि उप्पल की गिरफ्तारी को ईडी बड़ी सफलता मान रही है. उप्पल को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की कोशिश भी जारी है.

  • सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है।

    हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार…

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमन सिंह ने भूपेश बघेल को घेरा: रवि उप्पल की गिरफ्तारी के साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. रमन सिंह ने एक्स पर कहा "सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है. हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही. उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा. अपराधी चाहे भिलाई में हो या साथ समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर कeनून के सामने पेश होना होगा."

कौन है रवि उप्पल: रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टा किंग के सरगना हैं. दोनों देश से भाग कर विदेश में डेरा जमाए हुए हैं. दोनों के खिलाफ ईडी ने अरेस्ट वारेंट जारी किया हुआ है. इस अरेस्ट वारंट के आधार पर ईडी ने इंटरपोल से संपर्क किया. उप्पल और चंद्राकर के खिलाफ ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. जिसके आधार पर दुबई पुलिस ने रवि उप्पल को गिरफ्तार किया. अब जल्द उसे भारत लाया जाएगा. सट्टा किंग का मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर अब भी फरार है. दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था.

देश में फैलाया सट्टा का कारोबार : आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं. दोनों ने महादेव एप के जरिए दुर्ग भिलाई में सट्टे का काम शुरू किया. जिसे धीरे धीरे पूरे देश में फैलाया. इसके बाद बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर करोड़ों की काली कमाई लेकर दुबई शिफ्ट हो गया. दुबई से ही दोनों सट्टा के कारोबार को ऑपरेट करने लगे. बीते दिनों ईडी ने चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी को गिरफ्तार किया था. ये चारों हवाला के जरिए पैसा ट्रांसफर करते थे.

महादेव सट्टा एप बैन: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव से पहले 5 नवंबर को केंद्र सरकार ने महादेव ऐप सहित 22 ऐप को बंद कर दिया था. केंद्र ने ईडी की अपील पर ये कार्रवाई की. इसमें रेड्डी अन्ना प्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध एप शामिल हैं.

कोरबा में मारपीट और लूटपाट का आरोपी जेल जाने से पहले रास्ते से फरार !
भिलाई में जमीन खरीदने से पहले सावधान ! कहीं आप भी तो इंवेस्टमेंट की नहीं सोच रहे
Last Updated :Dec 13, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.