ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 2:07 AM IST

Low viewership and visitors at Road Safety World Series Cricket Tournament
टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम है. इंडिया लीजेंड के मैचों के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं. लेकिन बाकी दिनों की बात जाए तो दर्शकों की संख्या कम नजर आ रही है. ETV भारत ने इस मुद्दे पर दर्शकों से बात की है.

रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज टूर्नामेंट चल रहा है. यहां अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं. यहां होने वाले मैचों में दर्शकों की संख्या कम दिख रही है. सिर्फ इंडिया लीजेंड के मैचों के दौरान दर्शक दिख रहे हैं.

टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम

कोरोना की वजह से स्टेडियम में सिर्फ 50 फीसदी दर्शकों के बैठने की अनुमति दी गई थी. इस स्टेडियम में 60 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. कोरोन की वजह से सिर्फ अभी 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इंडिया के मैचों के दौरान दर्शकों की संख्या 10 से 12 हजार के बीच होती है. दूसरे देशों के मैच के दौरान दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है.

Low viewership and visitors at Road Safety World Series Cricket Tournament
टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम
  • 6 मार्च को खेले गए मैच में दर्शकों की संख्या महज 7 हजार के करीब थी
  • 8 मार्च को साउथ अफ्रीका लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच मैच में 8 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे.
  • 9 मार्च को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मैच देखने 20 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचे.

दर्शकों ने बताया कि इंडिया का मैच होने की वजह से दूर- दूर से लोग यहां मैच देखने पहुंचे. कुछ दर्शकों ने बताया कि पहले दिन भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था उस दिन काफी अच्छा स्टेडियम में उत्साह देखने को मिला. अगले 2 दिन भारत का मैच नहीं था इसलिए ज्यादा दर्शक स्टेडियम में देखने को नहीं मिले. फिर 9 मार्च को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मैच खेला गया. जिसे देखने के लिए दर्शक ज्यादा आए.

इंडियन प्लेयर्स के लिए क्रेज

कई दर्शकों ने बताया कि वह इंडिया के लीजेंड को देखने के लिए आ रहे हैं. बाकी विदेशी खिलाड़ियों को देखने वो नहीं आ रहे हैं. सारा क्रेज सिर्फ इंडियन प्लेयर्स को लेकर है. दर्शकों ने स्टेडियम की काफी तारीफ की. उन्हें कोरोना काल में मैच देखकर काफी अच्छा लगा. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि वह सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का खेल देखने आ रहे हैं.

भारत के मैचों के दिन भीड़

स्टेडियम के पास दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि भारत के मैचों के दिन यहां भीड़ जुटती है. खरीदारी भी होती है. लेकिन और दिन यहां रौनक घट जाती है. दूसरा कारण ये भी है कि स्टेडियम के शहर से दूर होने की वजह से भी लोग यहां आने से कतराते हैं. तीसरी वजह सुरक्षा को लेकर है. शहर से आउटर में स्टेडियम होने की वजह से यहां सुरक्षा का डर लोगों में रहता है. जिसकी वजह से यहां दर्शक कम संख्या में आते हैं.

लोगों का कहना है कि भारत के मैच के दिन अच्छा उत्साह देखने को मिलता है और खरीदारी भी अच्छी होती है लेकिन बाकी दिन जब भारत का मैच नहीं रहता लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिलता और खरीदारी भी ज्यादा अच्छी नहीं हो पाती इसका एक रीजन यह भी है कि स्टेडियम की जगह को डिवेलप नहीं किया गया है रात होते ही यहां अंधेरा छा जाता है इससे लोग यहां आने से घबराते हैं.

Last Updated :Mar 11, 2021, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.