ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शराबंदी के सवाल पर फंसी कांग्रेस, ईटीवी भारत के सवाल पर कुमारी शैलजा ने नहीं दिया जवाब, पिछले घोषणापत्र में किया था शराबबंदी का वादा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 9:09 PM IST

राजनीति के महारथी भी कभी कभी ऐसे सवालों में फंस जाते हैं जिनका जवाब उनके पास नहीं होता. ऐसा ही एक सवाल का जवाब देने में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सरकार के दिग्गज मंत्री शिवकुमार डहरिया फंस गये. कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने पर बस उनसे ये पूछा गया था कि वो पिछली बार जिस शराबबंदी की बात घोषणापत्र में लेकर आए थे उसे इस घोषणापत्र में क्यों नहीं शामिल किया.

Congress stuck on the question of liquor ban
शराबबंदी का सवाल गोलमोल जवाब

शराबंदी के सवाल पर पर फंसी कांग्रेस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब बंदी को लेकर लंबे वक्त से सियासत तेज है. चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी के नेता शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. रविवार को जब कांग्रेस का घोषणापत्र रायपुर में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जारी कर रहीं थीं, तब मीडिया ने उसने उनसे शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा. शराबबंदी पर पूछे गए सवाल का जवाब देने में कुमारी शैलजा असहज हो गईं. इस दौरान मंच पर सरकार के कद्दावर मंत्री शिवकुमार डहरिया भी मौजूद थे, वो भी शराब बंदी पर सीधा जवाब नहीं देते हुए गोल मोल जवाब देते रहे. कांग्रेस ने अपने पिछले घोषणापत्र में शराबबंदी को लेकर कहा था कि वो सरकार में आए तो शराबबंदी जरूर करेंगे

शराबबंदी पर सवाल,गोल-मोल जवाब: रायपुर में जहां कुमारी शैलजा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया वहीं राजनांदगांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस के जारी किए घोषणा पत्र को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मंत्री शिवकुमार डहरिया से सवाल पूछा कि इस बार उन्होने अपने घोषणापत्र में शराबबंदी को जगह क्यों नहीं दी.

Yogi Adityanath सुकमा में कांग्रेस पर गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर निर्माण से रामराज्य की शुरुआत का किया दावा, राजनांदगांव में योगी ने किया रोड शो
Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
Deepak Baij Taunts On BJP Manifesto: दीपक बैज का बीजेपी घोषणा पत्र पर तंज, कांग्रेस की कॉपी है बीजेपी का मैनिफेस्टो

शराबबंदी का किया था वादा: पिछली बार आपने अपने घोषणापत्र में शराबबंदी की बात प्रमुखता से रखी थी. इस सवाल का सीधा जवाब न तो कुमारी शैलजा ने दिया नहीं डहरिया ने. इसके उलट शैलजा ने कांग्रेस के जारी हुए घोषणापत्र की बड़ी बाते गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस गांव गरीब और किसानों की पार्टी और उसी की सरकार है, हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. शैलजा ने कहा कि हमारा घोषणापत्र भरोसा के घोषणपत्र है

सियासत में वादों का का क्या काम: राजनीति में शराबबंदी और नियमितिकरण दो ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर लंबे वक्त से सियायत चल रही है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेरती रही है. अब देखना ये है कि इस बार जनता के बीच ये दोनों मुद्दे कितनी अपनी छाप छोड़ पाते हैं.

Last Updated :Nov 5, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.