ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद कांग्रेस का EVM विलाप, मशीन को ठहराया जिम्मेवार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 7:47 PM IST

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी हार मिली है. अब इस हार की वजह कांग्रेस EVM को मान रही है.

congress held evm responsible
छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद कांग्रेस का EVM विलाप

छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद कांग्रेस का EVM विलाप

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार को कांग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही है. अब कांग्रेस ने एक बार फिर से EVM पर सवाल उठाया. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बैलेट के जरिेये चुनाव कराने की मांग की है.

फिर निकला EVM का जिन्न: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की वजह से कांग्रेस की हार छत्तीसगढ़ में हुई है. ये कहना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का. रायपुर में उन्होंने कहा कि, ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें कई प्रत्याशियों ने की है. जिससे साफ जाहिर कि, इस मशीन की वजह से ही कांग्रेस को हार मिली है.

"छत्तीसगढ़ का परिणाम अप्रत्याशित और चौंकाने वाला है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो जो परिणाम आए हैं, वह यह बताने के लिए काफी है, कि कहीं ना कहीं ईवीएम में गड़बड़ियां हुई हैं. आज छत्तीसगढ़ की जनता यह मनाने को तैयार नहीं है कि, कांग्रेस की सरकार यहां नहीं बनेगी. चुनाव आयोग को इसको संज्ञान में लेना चाहिए. यदि प्रजातंत्र में किसी प्रणाली पर सवाल खड़े किए जाते हैं और आशंका व्यक्त की जाती है, तो उस प्रणाली पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए." सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

कांग्रेस को दूसरे का सहारा: कांग्रेस पार्टी हार की वजह ईवीएम को मान रही है. कांग्रेस के मुताबिक, कुरूद विधानसभा में बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि, उन्होंने पूरे परिवार के साथ वोटिंग की. उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी का हवाला देकर कहा कि, उन्हें एक भी वोट नहीं मिला. इसी तरह कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के बारे में बताया कि, उसने भी वोट गायब होने का आरोप लगाया. कांग्रेस के मुताबिक, रायपुर ग्रामीण में बीजेपी प्रत्याशी कहीं दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन वो 40 हजार वोट से जीत गए.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी जांच कराकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ में जीत के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया जानिए
छत्तीसगढ़ की जनता ने चटाया करोड़पतियों को धूल, बीजेपी की आंधी में चित हुए अमीर नेता !
Chhattisgarh New CM: क्या छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे ओपी चौधरी, क्या प्रदेश को मिलेगा दूसरा आईएएस सीएम ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.