ETV Bharat / state

Live Updates: कालीचरण महाराज को एक जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 8:29 PM IST

Kalicharan Maharaj Arrested Live Updates
कालीचरण की गिरफ्तारी

20:28 December 30

कालीचरण महाराज को एक जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया

कालीचरण महाराज को एक जनवरी तक पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया है. अब पुलिस कालीचरण से पूछताछ करेगी

18:35 December 30

संत कालीचरण को रायपुर कोर्ट में किया जा रहा है पेश

संत कालीचरण को रायपुर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. कालीचरण पर गांधीजी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का मामला है.

17:28 December 30

कालीचरण को एमपी से गिरफ्तार कर रायपुर ला रही है पुलिस

कालीचरण को एमपी से गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर ला रही है. कालीचरण को लेकर पुलिस कुछ घंटे में यहां पहुंच जाएगी. कालीचरण महाराज को प्रथम श्रेणी न्यायधीश चेतना ठाकुर के कोर्ट में पेश किया जाएगा. रायपुर कोर्ट में बड़ी संख्या में कालीचरण के समर्थक पहुंच चुके हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.

14:24 December 30

धर्म संसद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा

धर्म संसद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा है कि, ''नकल के लिए भी अकल चाहिए. धर्म संसद बुलाने की प्रक्रिया जब शुरू की गई तो यह मालूम होना चाहिए कि किसको और कैसे बुलाया जाए, किन-किन को बुलाकर बात की जाए.''

14:08 December 30

महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी अनुचित, कानून अपना काम कर रहा: रमन सिंह

कालीचरण महाराज के विवादित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी अनुचित है, लेकिन भगवान राम का अपमान करने और उन्हें अपशब्द बोलने वालों पर राज्य सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है. सरकार क्यूं चुप्पी साधे बैठी है?

13:22 December 30

कालीचरण महाराज के खिलाफ ऐसी कार्रवाई शासन का दुरुपयोग: बृजमोहन अग्रवाल

कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट किया है. बृजमोहन ने ट्वीट में लिखा है कि, " ऐसी कार्रवाई शासन का दुरुपयोग है. गांधी जी के सिद्धांतों के विरुद्ध है."बृजमोहन ने ट्वीट में हैशटैग लगाकर "रिलीज कालीचरण महाराज" कहा है.

13:20 December 30

कालीचरण महाराज पर राजद्रोह का केस दर्ज, आज सुबह खजुराहो से हुई थी गिरफ्तारी, बापू का किया था अपमान

बापू का अपमान करने वाला कालीचरण महाराज गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. आज सुबह 4 बजे छतपरपुर जिले के खजुराहो से (Kalicharan Maharaj arrested from Khajuraho) गिरफ्तारी हुई थी. 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी का अपमान किया था.


12:50 December 30

कालीचरण महाराज के खिलाफ राष्ट्रदोह की धाराएं

कालीचरण महाराज के खिलाफ विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर राष्ट्रद्रोह की धाराएं 153 A (1)(A), 153 B (1)(A), 295 A ,505(1)(B) , 124A को भी जोड़ा गया है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.

12:42 December 30

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर ताम्रध्वज साहू का पलटवार

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पलटवार किया है. ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि हमने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है, आरोपी को हमारी टीम गिरफ्तार कर ला रही है.

12:11 December 30

भाजपा नेता ये बताएं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी: भूपेश बघेल

कालीचरण की गिरफ्तारी

खजुराहो से कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके बयान पर पलटवार किया है.

11:32 December 30

Live Updates:

गिरफ्तार पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा को आपत्ति

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर दो राज्यों की सरकार आमने-सामने आ गई है. मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आरोप है कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. सरकार ने डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा है. साथ ही छग डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज के परिवार और वकील को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. कालीचरण महाराज को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से सुबह चार बजे गिरफ्तार किया है. रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की थी.

कालीचरण महाराज मध्यप्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास होटल में रह रहे थे. गुरुवार देर शाम तक उन्हें पुलिस टीम रायपुर लाएगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने में महात्मा गांधी के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी वाले कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज है.

Last Updated :Dec 30, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.