ETV Bharat / state

जोगी कांग्रेस का मिशन 2023, शनिवार से तीन सौ किलोमीटर की पदयात्रा पर अमित जोगी

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:30 PM IST

jogi janadhikar yatra of Amit Jogi अमित जोगी शनिवार से पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस पदयात्रा का नाम जोगी जन अधिकार यात्रा दिया गया है. मल्हार से गिरौधपुरी तक यह यात्रा अमित जोगी करेंगे.Amit Jogi Padyatra from Malhar

jogi janadhikar yatra of Amit Jogi
जोगी कांग्रेस का मिशन 2023

रायपुर: जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी शनिवार से छत्तीसगढ़ में जोगी जन अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस पदयात्रा के पहले चरण में अमित जोगी 23 दिन तक यात्रा करेंगे. यात्रा की शुरुआत मल्हार से होगी और इसका समापन 18 दिसंबर को गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौधपुरी में होगी.Padyatra of political parties in Chhattisgarh

जनता को जागरुक करना है यात्रा का उदेश्य: जेसीसीजे प्रदेश प्रमुख अमित जोगी ने बताया कि इस यात्रा के जरिए "मैं प्रदेश की जनता को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जोगी पार्टी को सभी समाज के वर्गों से जोड़ना इस यात्रा का मकसद है. इस यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मर मिटने वाले सपूतों को भी नमन किया जाएगा"

पहले चरण में तीन सौ किलोमीटर की यात्रा: अमित जोगी ने बताया कि पहले चरण में तीन सौ किलोमीटर की पदयात्रा वह करेंगे. मस्तूरी, बिलाईगढ़, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर और चंद्रपुर की पहले यात्रा होगी. इस पदयात्रा के जरिए युवा वर्ग, किसान वर्ग और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा.


अमित जोगी ने मीडिया को दी जानकारी: अमित जोगी ने जोगी जन अधिकार यात्रा को लेकर जानकारी दी है. उन्होेने कहा है कि दोपहर 12 बजे मल्हार में मां डिंडेश्वरी का आशीर्वाद लेकर, मेरे साथी और मैं परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौधपुरी धाम तक की जोगी जन अधिकार पद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. हम 18 दिसम्बर को गिरोधपुरी पहुंचेंगेअमित ने बताया कि "जोगी जन अधिकार यात्रा का प्रमुख उद्देश जोगी पार्टी को सभी समाजों और वर्गों के आम लोगों से सीधे जोड़ना है. मस्तूरी के गांव-गांव में बसे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मर-मिटने वाले विभूतियों का व्यक्तिगत रूप से सम्मान करना है. उनकी बातों को सुनना और समझना है. ताकि हम एक ऐसे छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बन सके जो आज के छत्तीसगढ़ियों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हो.

ये भी पढ़ें:जोगी परिवार का जोगीसार में नवा खवाई कार्यक्रम, अजीत जोगी प्रतिवर्ष करते थे आयोजन

मस्तूरी में पांच दिनों तक करुंगा यात्रा: अमित जोगी ने कहा कि मैं "मस्तूरी में 5 दिनों- 26 से 30 नवम्बर- तक लगातार पदयात्रा करूंगा. यह मेरी मस्तूरी में पहली पदयात्रा नहीं है. आज से लगभग 10 साल पहले इस क्षेत्र के अंतिम छोर के किसानों को अरपा-भैंसाझार सिंचाई परियोजना का लाभ दिलाने, बिजली बिल कम करने, शराब दुकाने बंद करने, ग़रीबों को 1500 रुपए मासिक पेंशन देने और छत्तीसगढ़िया युवा को नौकरी में 100% आरक्षण दिलाने के लिए मैं पदयात्रा कर चुका हूं. दुख की बात है कि जो लोग मेरे साथ उस यात्रा में चले थे, आज उनमें से अधिकांश साथी सत्ता में हैं, लेकिन मांगें जस की तस हैं. लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी मैं उस यात्रा के दौरान आपसे मिले प्यार से अभिभूत हूं. आशा करता हूं कि इस यात्रा में भी आपका सहयोग मिलेगा"


जोगी कांग्रेस नहीं करेगी किसी से गठबंधन: जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी. बीएसपी से गठबंधन को लेकर मैं आप लोगों से क्षमा मांगता हूं.इसलिए मैं मस्तूरी आने के पहले ही यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे पिताजी स्वर्गीय अजीत जोगी की मंशा के अनुरूप 2023 का चुनाव जोगी जी की पार्टी अपने “नागर जोतता किसान” छाप पर ही लड़ेगी. किसी के साथ गठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं उठता"

इन मांगों को लेकर यात्रा: अमित ने बताया कि "जोगी जन अधिकार यात्रा के माध्यम से हम बीजेपी की भारत सरकार और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार से किसानों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों और बुजुर्गों से जुड़ी 7 मांगें पूरी करने के उद्देश से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस दौरान हम इन वर्गों को संगठित भी करेंगे ताकि उनकी संयुक्त ताकत के आगे दोनों बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों को नतमस्तक होना पड़े"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.