ETV Bharat / state

रायपुर: वीआईपी रोड स्थित शादी घर में घुसे चोर, अलमारी से गायब लाखों का जेवर और नकदी

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 12:55 PM IST

राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शादी घर से विवाह के दौरान लाखों की चोरी हुई है. देवेंद्र नगर निवासी जमीन कारोबारी की बहन की शादी के दौरान नगदी 1 लाख 90 हजार समेत सोने-चांदी के जेवर चोरी. आधी रात को शादी घर के कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया. ओडिशा के बराती गैंग के शामिल होने की आशंका है.

तेलीबांधा थाना
तेलीबांधा थाना

रायपुर: राजधानी रायपुर में शादी के समारोह में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. शहर के तेलीबांधा इलाके के निरंजन धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने बाथरूम की खिड़की को तोड़कर भीतर घुसे और उपहार के लाखों रुपए के जेवर व नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. परिजनों ने जब अलमारी से नकदी और जेवर गायब देखकर भौंचके हो गए. इस घटना को सूचना पुलिस को दी. दरअसल पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: raipur crime news: रायपुर में ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी, अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

आलमारी से गायब नकदी और जेवरात: दरअसल पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र नगर निवासी प्रतीक शर्मा की बहन की शादी वीआइपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में रविवार को आयोजित थी. इस दौरान उपहार में मिले नगदी और जेवर एक कमरे की अलमारी में रख दिया. फिर बाहर से ताला लगा कर रात 1 बजे लॉन में खाना खाने चले गए. करीब 1 घंटे बाद वापस आए. दरवाजा खोलकर भीतर घुसे तो अलमारी का ताला टूटा मिला. अलमारी में रखे नगदी और जेवर गायब थे. बताया जाता है कि चोर लाखों रुपए के जेवर ले भागे हैं. हालांकि पुलिस ने एक लाख 90 हजार की चोरी का मामला ही दर्ज किया है.

ओडिशा गैंग की आशंका: पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही धर्मशाला के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसमें कुछ संदिग्ध फुटेज मिली है. जिसकी पहचान की जा रही है. क्योंकि इस तरह की वारदात को ज्यादातर उड़ीसा के गैंग ही अंजाम देते हैं. ऐसे में उड़ीसा गैंग के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.