ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आईटी का छापा, स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों के यहां दबिश

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:55 AM IST

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने आज सुबह स्टील और पावर प्लांट के कारोबारियों के यहां छापेमार कार्रवाई की (IT raids on steel and power plant traders in Chhattisgarh) है. आईटी की अलग-अलग टीमों ने निर्माण टीएमटी, ग्रेविटी स्पंज एंड पावर, धनकुण्ड  स्टील और मारुति फेरो के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.

IT raids
आईटी का छापा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग छापेमार कार्रवाई कर रही (IT raids on steel and power plant traders in Chhattisgarh ) है. छत्तीसगढ़ में स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. आज सुबह 6 बजे आईटी की अलग-अलग टीमों ने निर्माण टीएमटी, ग्रेविटी स्पंज एंड पावर, धनकुण्ड स्टील और मारुति फेरो के ठिकानों पर दबिश दी है. सभी डायरेक्टरों के घर ऑफिस के अलावा कंपनी के सीए समेत उनके कर्मचारियों के घर भी टीम ने छापा मारकर दस्तावेजों की पड़ताल की है. राज्य में आईटी की दबिश की खबर फैलते ही स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: सुकमा में आठ लाख के इनामी नक्सली दंपती का सरेंडर

इनके यहां टीम ने दी दबिश: छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत कई जिलों में आयकर ने आज सुबह एक साथ लोहा कारोबारियों के घर धावा बोला है. आईटी की छापेमार कार्रवाई की खबर फैलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक ग्रेविटी स्पंज और घाकुन स्टील के मालिक धीरज सुराना, भवानी मोल्डर्स के सुनील अग्रवाल और निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत खरोरा में दबिश दी गई है. रायपुर में मोवा स्थित लक्सोरा, फरिश्ता कंपलेक्स और वॉलफोर्ट सिटी में भी छापामार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.