ETV Bharat / state

रिटायर्ड कर्मचारियों से करोड़ों ठगने वाला अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:49 PM IST

छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड कर्मचारियों को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Interstate thug caught in the hands of Raipur Police) है.

Interstate thug caught in the hands of Raipur Police
रिटायर्ड कर्मचारियों से करोड़ों ठगने वाला अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली (Raipur Crime news ) है. पुलिस ने देशभर में ठगी करने वाले एक शातिर ठग को धर दबोचा है. पुलिस कोलकाता से आरोपी को गिरफ्तार कर राजधानी रायपुर लाई है. आरोपी ट्रेडिंग कंपनी में मुनाफा कमाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेता था. उसके बाद जमा कराए गए रुपये को लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता था. रायपुर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ज्यादातर ऐसे लोगों को निशाना बनाता था, जो रिटायर्ड कर्मचारी होते थे. आरोपी के खिलाफ रायपुर, नागपुर समेत कई जगहों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही (Interstate thug caught in the hands of Raipur Police) है.

रिटायर्ड कर्मचारियों से करोड़ों ठगने वाला अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
कैसे करता था ठगी : आरोपी दयानिधि ट्रेडिंग कंपनी में मुनाफा कमाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाता (Arrest for cheating retired employee in Raipur) था. आरोपी ने रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त रविशंकर दीक्षित को अपने झांसे में लिया. इसके बाद जनवरी 2021 से फरवरी 2022 तक 89 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में लिए. इस एवज में आरोपी ने 6 करोड़ रुपये मुनाफा का लालच प्रार्थी को दिया था. इसके लिए आरोपी में फर्जी मेल समेत चेक भी तैयार किया था. जब प्रार्थी को मुनाफा नहीं मिला और संदेह हुआ तो मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. कहां से हुई गिरफ्तारी : पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने तत्काल एसीसीयू को तफ्तीश में लगाई. इसके बाद एसीसीयू समेत कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई. तकनीकी जांच पड़ताल के बाद आरोपी के कोलकाता में छुपे होने का लिंक मिला. इसके बाद टीम ने आरोपी को कोलकाता के हयात होटल से धर दबोचा. पुलिस ने पूरे मामले का ख़िलासा करते हुए बताया आरोपी दयानिधि ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद कई बड़े होटलों में रहता था. आरोपी ओड़िसा, महारष्ट्र, दिल्ली समेत कोलकाता के बड़े होटलों में ही रहता था. आरोपी मूलतः ओड़िसा का रहना है. महाराष्ट्र में भी मामले दर्ज : पुलिस ने बताया कि आरोपी शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों से ठगी करता (Raipur thagi news ) है. नागपुर के अंजलि थाना के अतिरिक्त महाराष्ट्र के बस डिपो में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी अपना शिकार बना चुका है. इस तरह केवल महाराष्ट्र यमन ही अलग-अलग लोगों से लगभग 40 लाख की ठगी की है. मुंबई में भी कई व्यक्तियों से लाखों रुपए ठगे है. ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों की तैयार हो रही कुंडलीखुद को बताता था चार्टर्ड अकाउंटेंट : रायपुर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया "आरोपी ने बैरन बाजार निवासी रवि शंकर दीक्षित से 89 लाख रुपए की ठगी की. आरोपी खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर सेवानिवृत्त अधिकारी को फंसाया. उनसे अलग अलग किस्तों में 89 लाख रुपए ठग लिए. आरोपी ने इंटरनेशनल शेयर कंपनी के नाम का फर्जी पेमेंट स्लिप और मेल भेजकर कुल मुनाफा समेत छह करोड़ रुपए कमाने का झांसा दिया था. आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने 3 दिन की न्यायिक रिमांड पुलिस को दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.